Renault Triber And Maruti Suzuki Eeco: आजकल देश में टू व्हीलर सेगमेंट की बिक्री में काफी कमी नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्युकी हर कोई अपने लिए कार खरीद रहा है। एक छोटे परिवार में कम से कम 4 लोग जरूर होते है और बड़े परिवार में 6 से 7 लोग होते है। लेकिन लोगो को ऐसा लगता है कि कम कीमत में 7 सीटर कार खरीद पाना मुश्किल होता है, लेकिन ऐसा नहीं है।
Renault Triber And Maruti Suzuki Eeco
आज हम आपको भारतीय मार्केट की दो ऐसी कारों के बारे मे बताने वाले यह जो आपको 6 लाख रूपए के बजट में मिल जाएगी। जो आपको 7 सीटिंग ऑप्शन्स के साथ मिल जाती हैं। हम बात कर रहे है Maruti Suzuki कंपनी की Eeco और Renault Triber कार के बारे में। आइए जानते है कि यह किन 7 सीटिंग के साथ किन फीचर्स के साथ आती है। यहाँ आपको इसके बारे में इंजन फीचर्स और कीमत (Renault Triber And Maruti Suzuki Eeco) के बारे में पता चल जाएगा।
Renault Triber And Maruti Suzuki Eeco Engine ( कैसा होने वाला है Renault Triber और Maruti Suzuki Eeco का इंजन ?)
इंजन पावर के बारे में बात करे तो Renault Triber कार में आपको 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल जाता है। जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। Renault कंपनी ने इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है। अब बात करे इसके माइलेज की तो इसका 1-लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 11.29 kmpl और 1-लीटर ऑटोमेटिक का माइलेज 12.36 kmpl देता है।
इसके बाद मारुति कंपनी की Eeco कार के इंजन के बारे में जाने तो यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 81 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। और इस Eeco के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। साथ ही यह कार आपको CNG वेरिएंट में भी देखने को मिल सकती है जो, जो 72 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी दावा करती है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और सीएनजी का माइलेज 26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

Renault Triber And Maruti Suzuki Eeco Features ( क्या क्या मिलने वाले है Renault Triber और Maruti Suzuki Eeco में फीचर्स ?)
इंजन के बारे में जानने के बाद बात करे Renault Triber में दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में तो इसमें आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। जिसमे आपको 4 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), रियर पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
इसके अलावा Maruti Eeco में मिलने वाले फीचर्स की बात करे इसमें सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीटें, मैनुअल एसी और 12V चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं, ग्राहकों की सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे धांसू फीचर्स (Renault Triber And Maruti Suzuki Eeco) मिलते है।

Renault Triber And Maruti Suzuki Eeco Price ( कितनी हो सकती है Renault Triber और Maruti Suzuki Eeco की कीमत ?)
Renault कंपनी की तरफ से आने वाली यह 7 सीटर Triber कार आपको चार वेरिएंट में देखने को मिल जाती है, जिसमे RXE, RXL, RXT और RXZ शामिल है। अब कीमत के बारे में जाने तो इसके बेस-स्पेक पेट्रोल मैनुअल की कीमत 6 लाख रुपये और टॉप-स्पेक AMT ट्रिम की कीमत 8.98 लाख रुपये (Renault Triber And Maruti Suzuki Eeco) तक जाती है। कलर ऑप्शन की बात करे तो यह Ice Cool White, Cedar Brown, Metal Mustard, Moonlight Silver, Stealth Black कलर में उपलब्ध है। या सारे कलर के साथ ब्लैक रूफ दिया गया है।
इस Eeco कार को मारुति कंपनी के द्वारा 5-सीटर स्टैंडर्ड (O), 5-सीटर AC (O), 5-सीटर AC CNG (O), और 7-सीटर स्टैंडर्ड (O) वेरिएंट में लांच किया है। और इसकी कीमत की बात आती है तो यह 5.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) से शुरू होकर 6.58 लाख रुपये तक जाती है। अब इसके कलर ऑप्शन के बारे में देखा जाये तो इसे Metallic Glistening Grey, Pearl Midnight Black, Metallic Brisk Blue, Metallic Silky Silver, Solid White में पेश किया है।
यह भी जाने :-
- Mahindra 3XO कार लॉन्चिंग का है सबको इंतजार कब तक किया जाएगा लॉन्च, कितना होगा कीमत
- TVS Apache RTR 160 बाइक का स्पोर्टी लुक कर रहा है लड़कों के दिलों पर राज, कीमत ने छीना KTM का नींद चैन
- अब लॉन्च हुआ नया दमदार Mercedes-Maybach EQS की कार , जानें इसकी कीमत और फीचर्स
- नई लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई Audi Q8 Facelift, जाने क्या होगी कीमत