Audi Q8 Facelift: आजकल भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में लग्जरी कारों की डिमांड काफी बढ़ती नजर आ रही है। ऐसे में लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक यूरोप की लग्जरी कार कंपनी Audi भारतीय मार्केट में अपनी सबसे बेहतर और आधुनिक माने जाने वाली कारों को लांच करती है। वर्तमान में SUV सेगमेंट के बारे में जाने तो जल्द ही Q8 के Facelift को भारत में जल्द ही लांच करने वाली है। लॉच से पहले इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी है। आइये जानते है इसके बारे में…
Audi Q8 Facelift Design ( कैसी होगी Audi Q8 Facelift की डिजाइन ?)
जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी Audi की और से लांच की जाने वाली यह Q8 SUV कार आपको एक नई डिज़ाइन के साथ देखने को मिलने वाली है। इसमें एक बड़ा ट्रैपेजॉइडल ग्रिल देखने को मिलता है, जो एक ब्लैक कलर स्कीम के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें इसमें 2D ऑडी लोगो, बड़े एयर डैम, मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी के साथ एक पूरी तरह से नया हेडलैंप दिया गया है। साथ ही यह एक अपडेटेड रियर प्रोफाइल के साथ आता है। अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो शौरूम पर जा सकते है।

Audi Q8 Facelift Engine (Audi Q8 Facelift का इंजन कितना पावरफुल है?)
Audi के इस नए वर्जन की Q8 एसयूवी कार में आपको 3-लीटर वी6 TFSI पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसकी मदद से यह 340 हॉर्स पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है। और इसे 8स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो यह 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी। और यह मात्र 5.6 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। उत्सर्जन पर नियंत्रण बढ़ाने के साथ-साथ थोड़ी बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी सुनिश्चित करने के लिए 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी काम करता है
Audi Q8 Facelift Features ( क्या हो सकते है Audi Q8 Facelift के फीचर्स ?)
अब बात करे इसके फीचर्स के बारे में तो इसे पहले के मुकाबले काफी बेहतर तरिके से बनाया है ,जिसमे आपको बैंग एंड ओल्फसेन-से लिया गया म्यूजिक सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडीएएस और एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम दिए जा रहे है। जिसकी मदद से आप इसमें आरामदायक सफर का आनंद ले सकते है। साथ ही यह Audi Q8 एसयूवी कार टॉप क्वालिटी फीचर्स के साथ आती है, जो इसके स्टैण्डर्ड को बनाये रखता है।

Audi Q8 Facelift Interior ( कैसा होने वाला है Audi Q8 SUV Car का इंटीरियर ?)
इसके इंटीरियर की बात करें तो, Q8 अपने विशिष्ट ऑडी के डीएनए को बरकरार रखता है। Q8 के लेआउट में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। और बीच में डुअल-स्क्रीन सेटअप – एक इंफोटेनमेंट और दूसरा एयर-कंडीशनिंग फंक्शंस को कंट्रोल करने के लिए भी रखा गया है। कार के अंदर बैठने पर आपको एकदम क्लास तरीके की फीलिंग आने वाली है।
Audi Q8 Facelift Price ( कितनी हो सकती Audi Q8 Facelift की कीमत ?)
Audi India द्वारा लांच की गयी इस Audi Q8 कार की कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है, जो 1.43 करोड़ रुपये तक जा सकती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है जहा आप इसे बुक कर सकते है। भारतीय बाजार में यह ऑडी Q8 Mercedes GLS (मर्सिडीज जीएलएस), BMW X7 (बीएमडब्ल्यू एक्स7) और Volvo XC90 (वोल्वो एक्ससी90) जैसी दमदार गाड़ियों को टक्कर देने वाली है।
यह भी जाने :-
- Renault Kiger को पटकनी देने जल्द लॉन्च होने वाली है Kia Clavis, लक्जरी फीचर्स के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन
- MG Windsor EV इलेक्ट्रिक कार ने भारतीय मार्केट में अपने फीचर और कीमत से मचाया है हंगामा
- Maruti Brezza SUV अपने कंटाप फीचर से बना रही है सबको दीवाना, कीमत के साथ हुआ बड़ा बदलाव
- 22kmpl माइलेज में लॉन्च हुई Mahindra की नई Marazzo Car, धाकड़ लुक के साथ करेगी Toyota Innova को फेल