20kmpl माइलेज के साथ लौटकर आ रही Renault की नई Kwid, मात्र 6 लाख के बजट में बेस्ट

Shubham
By Shubham
Renault Kwid Car

Renault Kwid Car: आजकल सभी के पास हमें फोर व्हीलर देखने को मिल जाती है, ऐसे में एक मिडिल क्लास व्यक्ति का भी मन करता है कि उसके पास भी खुद की एक कार हो। अगर आप भी इसी विचार के साथ कोई नई कार लेने के बारे में सोच रहे है तो आज का यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। वैसे तो ऑटोमोबाइल सेक्टर में आपको ढेरो कार देखने को मिल जाती है। लेकिन एक किफायती और बढ़िया फीचर्स कार को चुन पाना सभी के लिए थोड़ा मुश्किल होता है।

Renault Kwid Car

हां लेकिन आपको इसके बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको Renault कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली और अधिक पसंद की जाने वाली कार के बारे में बताने वाले है जो आपके लिए सही साबित हो सकती है। शानदार फीचर्स और डिजिटल तकनीक के चलते कंपनी द्वारा लांच की जा रही इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है। सबसे कम कीमत में सबसे अधिक फीचर्स के साथ Renault ने यह मॉडल लॉन्च किया है। आइये जानते है इसके इंजन और फीचर्स के बारे में….

Renault Kwid Car
Renault Kwid Car

Renault Kwid Car Design ( कैसी होगी Renault Kwid Car की डिजाइन ?)

रेनो इंडिया ने अपनी इस Kwid कार के डिज़ाइन को देखा जाये तो यह फ्रेम, ड्यूल टोन फिनिश के साथ क्लासी नजर आता है, जबकि इंटीरियर डिटेल्स स्पोर्टी व्हाइट और मेटल मस्टर्ड के अहसास के साथ बोल्ड हो जाती हैं। इसके दमदार आकार को निखारने और एक अनूठे ड्राइविंग एक्सपीरिएंस प्रदान करने के लिए Kwid के हर कोने को बेहतर बनाया गया है। यह न केवल अपनी शानदार डिज़ाइन के जानी जाती है इसके अलावा इसका माइलेज भी बहुत अच्छा है।

Renault Kwid Car Engine (Renault Kwid Car का इंजन कितना पावरफुल है?)

Renault Kwid में आपको काफी पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। जो की 999 सीसी का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, यह 68 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 91 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस हैचबैक में 279 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। 2024 की नई क्विड रेंज में क्विड क्लाइम्‍बर 3 नए डुअल-टोन बॉडी कलर के साथ आई है, जिससे इसके कुल 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शन हो गए हैं। इसमें आपको मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन देखने को मिल जाते है, वहीं इसका मिलेगी देखा जाये तो यह 20kmpl का माइलेज देती है।

Renault Kwid Car Features ( क्या हो सकते है Renault Kwid Car के फीचर्स ?)

अब बात की जाये इस शानदार कार में दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको कंपनी की और से काफी आधुनिक फीचर्स मिलने वाले है। जिसमे 8 इंच का टचस्क्रीन मीडिया एनएवी सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायर लेस चार्जर, PM 2.5 एयर फिल्टर, 12 वोल्ट पावर सोर्स, पावर्ड ORVM और LED केबिन लैंप जैसे फीचर्स शामिल है। इसके साथ में Renault Kwid कार स्‍टैंडर्ड तौर पर 14 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ क्विड अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा सुरक्षा के साथ आती है, जिससे यह ग्राहकों के लिए ज्यादा किफायती और आकर्षक बन गई है।

Renault Kwid Car
Renault Kwid Car

Renault Kwid Car Price ( कितनी हो सकती Renault Kwid Car की कीमत ?)

Renault कंपनी की तरफ से आने वाली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली New Renault Kwid को कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमे से इसके आरएक्सई मैनुअल वेरिएंट की कीमत 4,69,500 रुपये तय की गई है। और आरएक्सटी मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5,50,000 रुपये साथ ही ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 5,44,500 रुपये है। इसके अलावा आरएक्सएल ऑप्शनल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 4,99,500 रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 6,32,500 रुपये तक जाती है।

यह भी जाने :-

Share This Article
Leave a comment