Motorola Razr 50 Series: 25 जून को रिलीज़ होगी सीरीज, जाने इसका शानदार कैमरा और प्रोसेसर

Shubham
By Shubham
Motorola Razr 50 Series Camera and Processor

Motorola Razr 50 Series Camera and Processor:जैसे की आप सभी जानते है इन दिनों कई नए नए स्मार्टफोन लांच होते नजर आ रहे है। और कई स्मार्टफोन आने वाले दिनों में लांच होने वाले है। ऐसे में मोटोरोला कंपनी के जबरजस्त फ़ोन भी जल्द ही लांच होने वाले है। जिसमे Motorola Razr 50 Series की लांच डेट कंफर्म हो चुकी है, यह 50 सीरीज 25 जून को लॉन्च होने (Motorola Razr 50 Series Camera and Processor) वाली है जिसमे दो नए फोन- Razr 50 और Razr 50 Ultra ऑफर कर सकता है।

Motorola Razr 50 Series Camera and Processor

पिछले कई दिनों से मोटोरोला कंपनी के यह स्मार्टफोन लोगो को काफी पसंद आ रहे है इसी के चलते कंपनी ने इनकी लांच डेट दे दी है। अभी इसके फीचर्स के बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का जिक्र किया गया है। Motorola Razr 50 Series में जो Razr 50 Ultra स्मार्टफोन होगा वह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन होगा। आइये जानते है इसमें दिए जाने वाले शानदार फीचर्स के बारे में…

Motorola Razr 50 Series Camera and Processor
Motorola Razr 50 Series Camera and Processor

Motorola Razr 50 Series Price in India

अगर बात की जाये इसके लांच के बाद कीमत की तो जिस प्रकार मोटोरोला कंपनी रेजर 40 अल्ट्रा को 89,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। इसके बाद उम्मीद का जा रही है कि मोटोरोला कंपनी का नया अल्ट्रा वेरिएंट भी इसी कीमत में आ सकता है। और इस सीरीज के Razr 50 स्मार्टफोन की प्राइस देखि जाये तो यह करीब 58 हजार रुपये हो सकती है। इस कीमत के साथ अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो इस डिवाइस (Motorola Razr 50 Series Camera and Processor) के फीचर्स के बारे में जरूर पढ़ ले।

Gadget Type Motorola Razr 50 Motorola Razr 50 Ultra
Company Name Motorola Motorola
Model Name Motorola Razr 50 Motorola Razr 50 Ultra
Price (In India) Rs. 58,000 Approx Rs. 89,000 Approx
Battery 4,200 mAh 4,000 mAh
Storage 12GB RAM+ 256Gb Storage 12GB RAM+ 256Gb Storage
Display Main Display 6.9 Inch And 3.6 Inch OLED Display Main Display 6.9 Inch And 3.6 Inch OLED Display
Official Website Click Here Click Here

Motorola Razr 50 Series Camera and Processor

अब बात करे इस Motorola Razr 50 Series में दिए जाने वाले कैमरे की तो कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन में एक से एक कैमरे दिए है। जिसमे से Motorola Razr 50 फ़ोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसमे 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस और इसके साथ एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है।

साथ ही अब बात करे Motorola Razr 50 अल्ट्रा फ़ोन की कैमरा क्वालिटी की तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है साथ ही एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया जा सकता है। अब बात करे इनके सेल्फी कैमरा (Motorola Razr 50 Series Camera and Processor) की तो दोनों स्मार्टफोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

Motorola Razr 50 Series Camera and Processor
Motorola Razr 50 Series Camera and Processor

Motorola Razr 50 Series Battery and Storage

Motorola Razr 50 Series अपने शानदार बैटरी पावर के लिए काफी अधिक बिक्री होने वाली है। इस सीरीज के Razr 50 डिवाइस में दी जाने वाली बैटरी के बारे में बात करे तो 4200mAh की दी जाने वाली है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही अल्ट्रा वेरिएंट में ग्राहकों को 4000mAh की बैटरी दे सकती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। और इसमें कंपनी की और से 12GB तक की रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। वही इसके बेस वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है, और अल्ट्रा वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

Motorola Razr 50 Series Display And Design

Motorola Razr 50 Series के दोनों वेरिएंट में ऑफर किया जाने वाला मेन डिस्प्ले 6.9 इंच का हो सकता है। यह pOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा कंपनी फोन में 3.6 इंच का एक OLED डिस्प्ले भी ऑफर करने वाली है। बताते चलें कि कंपनी इन फोन्स को सबसे पहले चीन में लॉन्च करने वाली है। इसके कुछ दिन बाद ये भारत और दूसरे मार्केट्स में एंट्री (Motorola Razr 50 Series Camera and Processor) कर सकते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HelloUI दे सकती है।

यह भी जाने :-

Share This Article
Leave a comment