Vivo Y200 5G Price in India: आजकल के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में हर किसी के पास 5G स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है। छोटे बच्चे से लेकर बड़ो तक सभी इसी के दीवाने बने हुए है। सभी की इन्ही इच्छाओं को पूरा करने के लिए स्मार्टफोन कम्पनिया भी नए नए फ़ोन लांच कर रही है। Vivo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भी अपने ग्राहकों के लिए अपना शानदार सस्ता कैमरा फ़ोन (Vivo Y200 5G Price in India) मार्केट में लांच कर दिया है।
Vivo Y200 5G Price in India
लॉन्च होते ही इस फोन ने मार्केट में ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। कंपनी ने इसे बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया है। Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन जिसका नाम है Vivo Y200 5G स्मार्टफोन, अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते है तो अभी कम दाम (Vivo Y200 5G Price in India) में खरीद सकते है। इस स्मार्टफोन में आपको सुपर लग्जरी कैमरे के साथ पावरफुल बैटरी और ढेरों अन्य फीचर्स भी मिलने वाले हैं, जो ग्राहकों को अपना दीवाना बनाने वाले हैं। आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में।

Vivo Y200 5G Price in India
इन दिनों अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो वीवो के इस फ़ोन को खरीद सकते है। कंपनी ने इसे काफी प्रीमियम फीचर्स के साथ कम कीमत में लांच किया है। यह आपको किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Silk Green and Silk कलर में आसानी से मिल जाएगा। इसकी लांच की बात करे तो Vivo कंपनी ने इसे जनवरी 2024 में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया था। इसके साथ इसे 21,999 रूपए में खरीद सकते है। और अगर आप इसे अभी खरीदते है तो डिस्काउंट ऑफर का भी लाभ ले सकते है।
Vivo Y200 5G Camera Setup
Vivo Y200 5G Smartphone के कैमरा की बात करे तो इसमें आपको कैमरा क्वालिटी के तौर पे कंपनी ने शानदार कैमरा क्वालिटी दी है। इस स्मार्टफोन में आपको कंपनी ने 64 megapixel का मुख्य प्राइमरी कैमरा देखने मिल सकता है जो की काफी अच्छा कैमरा है। इसके साथ ही आपको 2 मेगापिक्सल के एक और सपोर्टेड लेंस भी देखने को मिल जाता है।
Gadget Type | 5G Smartphone |
Company Name | Vivo |
Model Name | Vivo Y200 5G |
Price (In India) | Rs. 21,999 |
Battery | 4800mAh |
Storage | 8GB RAM + 256GB Storage, 12GB RAM |
Display | 6.67 inch Full HD+ AMOLED Display |
Official Website | Click Here |
अब बात करे इसमें मिलने वाले सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलने वाले फ्रंट कैमरा की तो इसमें आपको 16 mp का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ आप इसमें काफी अच्छी फोटो ले सकते है। इस Vivo Y200 फ़ोन को अगर आप भी खरीदते है तो इस पर आपको डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
Vivo Y200 5G Battery and Storage
Vivo Y200 5G की बैटरी पावर की बात करी जाए तो इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक बिना गरम होते स्मूथली चलाने के लिए कंपनी ने 4800mAh की पावरफुल बैटरी दी है। इस फोन मे आपको फास्ट चार्जिग के लिए 44w का सपोर्टर चार्जर भी दिया गया है। जिसकी मदद से स्मार्टफोन को 28 मिनट में लगभग 50% तक चार्ज करने की क्षमता रखती है। स्टोरेज की बात करे तो यह 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया गया है।

Vivo Y200 5G Design and Display
Vivo Y200 5G Smartphone के फीचर्स की बात करे तो इस स्मार्टफोन (Vivo Y200 5G Price in India) के अंदर आपको 6.67 inch की फुल HD+ एमोलेड Display देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें आपको शानदार 120Hz रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस आपको देखने मिल सकती हैं। साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 के प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है । Vivo Y200 मे Android 13 का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम भी आपको दिया गया है। यह आपके लिए बहुत ही खास स्मार्टफोन हो सकता है।
यह भी जाने :-
- Xiaomi 14 Civi: भारत में लांच हुआ दो सेल्फी कैमरा वाला फोन, कम बजट में अच्छा स्मार्टफोन
- ₹12,999 रूपए में खरीदे सैमसंग का यह 5G स्मार्टफोन, यहाँ मिलेगा डिस्काउंट
- OnePlus कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट, अब सस्ते में मिलेगा यह स्मार्टफोन
- WWDC 2024: iPhone यूजर्स में खुशी की लहर, आ गया iOS 18 फोन में बदल जाएंगे ये फीचर्स
- Realme GT 6T Review: 20 हजार के बजट में बेस्ट स्मार्टफोन, जाने इसके शानदार फीचर्स