जल्द लांच होगी मारुती की ये 7 सीटर कार, कंपनी ने किया खुलासा

Shubham
By Shubham
Maruti Suzuki XL7 Launch Date and Price in India

Maruti Suzuki XL7 Launch Date and Price in India: भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी की कारों को काफी पसंद किया जाता है। साथ ही आपको इस बारे में भी जानना चहिये की मारुती कंपनी जल्द ही 7 -सीटर पोर्टफोलियो में नई कार जोड़ने वाली है। जिसे XL7 नाम से जाना जा रहा है, वैसे तो इसका XL6 मॉडल आता है। लेकिन अब मारुती कंपनी इसका अगला वर्जन लांच (Maruti Suzuki XL7 Launch Date and Price in India) करने वाली है। वैसे XL का मतलब एक्स्ट्रा लार्ज होता है।

Maruti Suzuki XL7 Launch Date and Price in India

Maruti Suzuki XL7 के भारतीय मार्केट में आने के बाद यह लोगो को काफी पसंद आने वाली है। इन दिनों अगर आप भी कोई फॅमिली कार खरीदने का मन बना रहे है तो इसके बारे में जरूर पढ़े। आने वाली इस XL7 में आपको गजब के फीचर्स और शानदार इंटीरियर देखने को मिलने वाला है। लांच (Maruti Suzuki XL7 Launch Date and Price in India) के बाद यह अपनी ही अर्टिगा के साथ टोयोटा रुमियन, टोयोटा इनावो, हुंडई अल्काजार जैसी कारों को टक्कर देने वाली है।

Maruti Suzuki XL7 Launch Date and Price in India
Maruti Suzuki XL7 Launch Date and Price in India

Maruti Suzuki XL7 Launch Date

अभी फ़िलहाल में तो Maruti XL7 के भारतीय मार्केट में लांच के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन सुजुकी कंपनी ने बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो में इसका एक स्पोर्टियर वर्जन पेश किया है। फ्रंट से देखने पर यह बिल्कुल XL6 ही मालूम होती है। आप देखने के बाद बता नहीं सकते है की यह ये XL6 है या XL7। आइये जानते हैं नई मारुती XL7 में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

Maruti Suzuki XL7 Launch Date and Price in India
Maruti Suzuki XL7 Launch Date and Price in India

Maruti Suzuki XL7 Design

इस नई Maruti XL7 की डिज़ाइन की बात करे तो XL6 और इसके हेडलाइट, फॉग लैम्प और LED DRLs वाला पार्ट एक जैसा है। साथ ही ग्रिल में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलता है। बैक साइट की बात करे तो इसके पीछे टेलगेट पर आपको ग्लॉस फिनिश वाला कार्बन फाइबर ट्रीटमेंट भी मिलता है। कार का डायमेंशन भी काफी हद तक XL6 जैसे ही दिया गया है। यानी इसे पीछे की तरफ से देखकर ये कह पाना मुश्किल काम होगा कि ये XL7 है। बस XL6 की जगह XL7 का लोगो की ब्रांडिंग मिल जाती है।

Car Name Maruti Suzuki XL7
Company Name Maruti Suzuki
Model Name XL7
Engine 1.5-लीटर का 4 सिलेंडर वाला K15B माइलेज हाइब्रिड पेट्रोल इंजन
Launch Date Comming Soom
Special Features Headlight, Fog Lamp and LED DRL
Design Same as Toyota Maruti XL6
More Details Click Here

Maruti Suzuki XL7 Engine

मार्केट में तहलका मचाने वाली Maruti Suzuki XL7 के इंजन के बारे में बताया जाये तो इसमें आपको 1.5-लीटर का 4 सिलेंडर वाला K15B माइलेज हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है। जो 103HP की पावर जनरेट कर सकता है। यह इंजन ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) गियरबॉक्स के साथ आएगा, जिसे 5-स्पीड गियर से जोड़ा गया है। इसकी कीमत के बारे में जाना जाये तो इसके लांच के समय ही इसके बारे में पता चल पाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत (Maruti Suzuki XL7 Launch Date and Price in India) XL6 की तुलना में 50 हजार रूपए ज्यादा हो सकती है। यह XL7 भारतीय मार्केट में 11 लाख रूपए से आस-पास पेश की जा सकती है।

यह भी जाने :- 

Share This Article
3 Comments