Tata Altorz Racer: क्या आप भी एक धांसू गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो जून का महीना आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। इन दिनों देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार Altroz Racer को लॉन्च किया है। इस कार में प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन का इस्तेमाल किया है, जो सस्ते बजट रेंज के भीतर मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में सबसे बेहतर और आधुनिक विकल्प बनी हुई है।
Tata Altorz Racer
Tata Altorz Racer कार इस महीने शानदार ऑफर्स के साथ धूम मचाने को तैयार है। टाटा कंपनी द्वारा लांच की गयी यह New Altorz Racer कार भारतीय मार्केट में सबसे आधुनिक कारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। जिसमें कंपनी द्वारा काफी प्रीमियम फीचर्स लग्जरी इंटीरियर का भी इस्तेमाल किया गया है जो अपने सेगमेंट के भीतर इसे सबसे बेहतर बनाने में मदद करेंगे। आइये जानते है इसमें मिलने वाले शानदार फीचर्स और इंजन के बारे में…

Tata Altorz Racer Design
टाटा कंपनी की इस ऑल्ट्रॉज रेसर कार को कंपनी ने काफी धाँसू स्पोर्टी लुक दिया है। इसमें कार में बोनट से लेकर पीछे रूफ तक आपको पूरी तरह से रेसिंग स्ट्रिप्स देखने को मिलने वाली है। साथ ही आपको ग्रिल में भी थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलता है। अलॉय व्हील की बात करे तो Tata कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट्स कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए है। केबिन में दिया जाने वाला ऑरेंज एक्सेंट इसके इंटीरियर को स्पोर्टी बनाता है।
Car Name | Tata Altorz Racer |
Company Name | Tata |
Model Name | Altorz Racer |
Engine | 1.2 L Petrol Engine |
Launch Date | June 2024 |
Special Features | Electric Sunroof With Voice Assist And Ventilated Leatherette Seats |
Gearbox | 6 Speed Manual |
More Details | Click Here |
Tata Altorz Racer Launch Date
Tata कंपनी की इस Altorz Racer कार को भारतीय मार्केट में थोड़े दिनों पहले ही लांच किया है। इसे कुल तीन वेरिएंट्स में लांच किया है, जिसमें आर1, आर2 और आर3 शामिल है। इसके अलावा कलर ऑप्शन की बात करे तो यह आपको तीन रंगों में उपलब्ध हो जाएगी। जिसमे Pure Grey, Atomic Orange और Avenue White कलर शामिल है। तीनो वेरिएंट्स में से इसके R1 की कीमत 9.49 लाख रुपये, R2 की कीमत 10.49 लाख रुपये और R3 की कीमत 10.99 लाख रुपये तय की गयी है।
Tata Altorz Racer Engine
इस नई Tata Altorz कार में 1.2 लीटर की क्षमता का 3-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सफल है। Tata Altorz Racer का इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी ने फिलहाल रेसर वेरिएंट का ऑटोमैटिक वेरिएंट नहीं उतारा है। कंपनी का दावा है कि पावर और परफॉर्मेंस के मामले में ऑल्ट्रोज रेसर बेहद जबरदस्त और खास है।

Tata Altorz Racer Features
प्रीमियम फीचर्स की यदि जानकारी दी जाए तो ग्राहकों को टाटा कंपनी की तरफ से सस्ते बजट रेंज के भीतर आने वाली New Tata Altorz Racer में कनेक्टेड कार तकनीक के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, iRA कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, 6 एयरबैग्स, वायरलेस चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, लेदरेट सीट्स, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल क्लस्टर, एयर प्यूरिफायर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम से लैस किया है।
सेफ्टी फिचर्स के लिए इस Tata Altorz Racer में स्टीयरिंग माइंटेड क्लस्टर कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, फ्रंट फॉग लैप्स, रियर डिफॉगर, फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और ऑटो फोल्ड आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, 360 डिग्री कैमरा, पैसिव एंट्री पैसिव स्टार्ट सिस्टम, एक्सप्रेस कूल, रियर आर्मरेस्ट, रियर वाइपर्स और वॉश, 4 स्पीकर के साथ 4 ट्वीटर्स, एफएटीसी, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे।
यह भी पढ़े :-
- लॉन्चिंग से पहले सामने आई Toyota Hilux Facelift की पहली झलक, जल्द होगी लॉन्च
- टनाटन फीचर्स के साथ Seltos को टक्कर देने आ गयी Tata Blackbird SUV
- Bajaj ने लांच की Bajaj Pulsar NS400Z बाइक, फीचर्स से लेकर स्पीड तक जाने सबकुछ
- Kia Sorento Car 2024 : युवाओ के दिलो पर सीधा वार करने आ गयी शानदार माइलेज वाली Kia की शानदार SUV कार
- Toyota Taisor 2024: टोयोटा ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स और माइलेज
- Toyota Rumion Car: Ertiga को फेल करने लॉन्च हुई Toyota की धाकड़ कार, 26kmpl माइलेज के साथ