9,411 रूपए के डाउन पेमेंट के साथ घर लाये ये Bajaj Pulsar F250 बाइक, जाने EMI प्लान

Shubham
By Shubham
Bajaj Pulsar F250

Bajaj Pulsar F250: भारत देश में स्पोर्ट्स बाइक्स का चलन काफी चल रहा है, आजकल हर कोई स्पोर्ट्स बाइक की और ज्यादा आकर्षित हो रहा है। ऐसे में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी नई नई बाइक्स लांच करना शुरू कर दी है। स्पोर्ट्स बाइक के सेगमेंट में बाजार में बजाज कंपनी की भी कई बाइक्स मौजूद है। आज हम बजाज कंपनी की ही एक बाइक के बारे में आपको बताने वाले है, जिसे Bajaj Pulsar F250 कहा जाता है।

Bajaj Pulsar F250

Pulsar NS400Z के एक इवेंट का दौरान Bajaj कंपनी ने Pulsar F250 का नया मॉडल मार्केट में लांच किया है। अब बात करे इस बाइक की कीमत के बारे में तो कंपनी ने इसकी कीमत 1 लाख 51 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है। अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसमें डाउन पेमेंट देकर EMI की मदद से भी खरीद सकते है। आइये जानते है इस बाइक के इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे में…

Bajaj Pulsar F250
Bajaj Pulsar F250

Bajaj Pulsar F250 Launch Date

Bajaj कंपनी ने इस Pulsar F250 को कुछ दिनों पहले ही शौरूम पर पहुंचाया है। पिछले मॉडल की तुलना बजाज पल्सर एफ250 के नए अपडेटेड मॉडल की कीमत 851 रुपये ज्यादा तय की गई है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है तो काफी कम कीमत के साथ खरीद सकते है। आइये जानते है इस स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स और इंजन के बारे में।

Bajaj Pulsar F250 Design

कंपनी ने अपनी इस बाइक के नए मॉडल में पिछले मॉडल जैसा ही डिज़ाइन बरकरार रखा गया है। साथ ही इसके चारों और लाल और सफेद धारियों के साथ अपडेट किए गए ग्राफ़िक्स हैं। इसके साथ ही Bajaj Pulsar F250 बाइक के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

Bike Name Bajaj Pulsar F250
Company Name Bajaj
Model Name Pulsar F250
Engine 249cc
Launch Date June 2024
Special Features Dedicated App Support, Calls and SMS Alerts
Design A Sports Bike
More Details Click Here

साथ ही इसमें डेडिकेटेड ऐप सपोर्ट, कॉल्स और एसएमएस अलर्ट्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और रेन, रोड और स्पोर्ट जैसे तीन ABS मोड्स मिलते हैं। बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड सेंसर और डुअल-चैनल ABS भी है।

Bajaj Pulsar F250 Engine

मार्केट में उपलब्ध सभी कंपनियों ने दमदार इंजन वाली स्पोर्ट्स बाइक लांच की है। Pulsar F250 की इंजन पावर देखी जाए तो Pulsar F250 में 249cc एयर-/ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8750rpm पर 24.5PS की पावर और 6500rpm पर 21.5Nm का तर्क जनरेट कर सकता है। यह स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। Bajaj Pulsar F250 की माइलेज लगभग 1 लीटर पेट्रोल पर 30-35 किलोमीटर है। हालांकि इसमें वही 300 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेक हैं। लेकिन बेहतर वेंटिलेशन के लिए इसमें अब मानक डिस्क के बजाय पेटल डिस्क की सुविधा है।

Bajaj Pulsar F250
Bajaj Pulsar F250

Bajaj Pulsar F250 Price And EMI Plan

अब बात करे इस बाइक की कीमत के बारे में तो इसे आप भारतीय बाजार में 1,77,604 रूपए की कीमत पर खरीद सकते है। और जिनका बजट इतने नहीं है उनके लिए कंपनी ने एक खास ऑफर दिया है। जिससे आप न्यूनतम 9,411 रुपए और अधिकतम 17800 के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते है। साथ ही इस डाउन पेमेंट के साथ 10% की ब्याज दर के हिसाब से 36 महीने की EMI बनती है ओर हर ईएमआई पर 5782 रूपए चुकाने होते है।

यह भी जाने :- 

Share This Article
2 Comments