Maruti Celerio Car: मारुती कंपनी की और से कुछ समय पहले सबसे चर्चित कारों की लिस्ट में शामिल Maruti Celerio Car को काफी पसंद किया जा रहा है। बात करे इसकी कीमत की तो यह सस्ते बजट रेंज के भीतर नई टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली एक शानदार कार है। इस New Maruti Celerio में आपको काफी आधुनिक फीचर्स और पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। Maruti की Celerio CNG मॉडल इस समय भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है।
Maruti Celerio Car
अगर आप कम कीमत में अधिक माइलेज वाली कार खरीदना चाहते है तो यह आपके बजट में सही फिट हो सकती है। वैसे तो यह काफी पहले लांच हो चुकी है लेकिन अभी मारुती कंपनी ने इसे अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर नए अवतार में पेश किया है। तो अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इसके फीचर्स के बारे में जरूर जानना होगा। तो आइये जानते है Maruti Celerio कार के इंजन, डिज़ाइन और कीमत के बारे में…
Maruti Celerio Car Launch Date
मारुती कंपनी देश की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है, इस कंपनी की कारों को काफी पसंद किया जाता है। वैसे को कंपनी ने अपनी इस Maruti Celerio Car को साल 2021 में ही लांच कर दिया था। लेकिन कुछ समय पहले इसके इंटीरियर में कुछ बदलाव कर इसे फिर से नए अवतार में लांच किया गया है। जिसके बाद इसका लुक पहले से काफी बेहतर हो चूका है। इस किफायती हैचबैक कार के लुक और डिजाइन के साथ ही खूबियों की जानकारी भी सामने आ गई है।
Car Name | New Maruti Celerio |
Company Name | Maruti Suzuki |
Model Name | Celerio |
Engine | 1.0-Litre Petrol Engine |
Launch Date | June 2021 |
Special Features | 7-inch Touchscreen Infotainment System, Keyless Entry |
Design | Grand i10 |
More Details | Click Here |
Maruti Celerio Car की कीमत के बारे में देखा जाये तो आप इसे भारतीय मार्केट में 5.37 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ खरीद सकते है। और इसके CNG वेरिएंट की कीमत 6.74 लाख रुपये है। बात करे इस कार के टॉप वेरिएंट की तो इसे आप 7.14 लाख रुपये में अपना बना सकते है। इस कीमत के साथ यह Maruti Celerio मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में कहीं अधिक आधुनिक और बेहतर विकल्प साबित होती है।
Maruti Celerio Car Design
इस नई Celerio कार की डिज़ाइन की बात करे तो नई सेलेरियो पूरी तरह से अपडेटेड एक्सटीरियर लुक के साथ आ रही है। इस कार में कार में अपडेटेड हेडलैंप, बंपर और टेल लैंप होंगे। अगर हम मारुति सेलेरियो की इस शानदार कार के बेहतरीन फीचर्स के बारे में बताये तो मारुति कंपनी द्वारा लॉन्च की गई सबसे अपडेटेड मारुति सेलेरियो में आपको एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल दिए जाते है। साथ ही सुविधा के लिए आपको मैनुअल एसी और मल्टी-इंफो जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए जाते है। इन फीचर्स के साथ आप इसे काफी कम कीमत में अपना बना सकते है।
Maruti Celerio Car Engine
New Maruti Suzuki Celerio के इंजन की बात करें आपको कम्पनी ने बेहतर और स्मूथ राइड के लिए इंजन के तौर पर 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो
67 ps की पावर 89 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। साथ ही इसका पेट्रोल CNG वेरिएंट में 56.7ps/82nm पावर आउटपुट देता है। यह पावरफुल इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। और इसका CNG वेरिएंट केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। Maruti Celerio के दमदार इंजन से आपको पेट्रोल इंजन वैरियंट में काफी अच्छा माइलेज तो मिलेगा ही और सीएनजी वैरियंट में 35.50 किमी/किग्रा (ARAI) का माइलेज इस कार मे आपको मिलता है।
यह भी जाने :-
- जल्द लांच होगी मारुती की ये 7 सीटर कार, कंपनी ने किया खुलासा
- टॉप क्वालिटी फीचर्स के साथ लांच हुई Toyota Urban Cruiser Hyryder, जाने कीमत
- Kawasaki की 72 लाख की सुपर लग्जरी बाइक, टॉप स्पीड है 400 kmph
- अपडेट फीचर्स और 73Km माइलेज के साथ लांच हुआ Hero Splendor+ का नया मॉडल
- लॉन्च हुई टाटा की नई Tata Altorz Racer कार, जाने इसके फीचर्स