सितम्बर महीना आपके लिए हो सकता है खास, Volkswagen कंपनी दे रही अपनी चुनिंदा कारों पर तगड़ा डिस्‍काउंट

Shubham
By Shubham
Volkswagen Discount Offers

Volkswagen Discount Offers: जैसे की आप जानते ही होंगे इन दिनों मार्केट में कई लग्जरी कारे देखी जा रही है, जो अपने शानदार लुक से लोगो को काफी आकर्षित कर रही है। ऐसे में अगर आप भी इस महीने कोई नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्युकी September 2024 में देशभर में कार निर्माता कंपनियों की ओर से बड़ी संख्‍या में कारों पर डिस्‍काउंट ऑफर किए जा रहे हैं।

Volkswagen Discount Offers

ऐसे में जर्मनी की सबसे खास कार निर्माता फॉक्‍सवैगन की ओर से भी भारतीय बाजार में अपनी कारों और SUV की खरीदी पर अच्छा डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर आप जानना चाहते है कि किन कारों की खरीदी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। हम इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।

Volkswagen Discount Offers ( जाने किन कारों की खरीदी पर दिया जा रहा है डिस्काउंट?)

Volkswagen कंपनी के बारे में तो अपने सुना ही होगा, यह अपनी कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर चला रही है। वर्तमान में फॉक्‍सवैगन कंपनी अपनी तीन कारों पर ऑफर दे रही है। यह ऑफर इस महीने में अधिकतम 3.07 लाख रुपये के डिस्‍काउंट (Volkswagen Discount Offers) के साथ उपलब्ध हैं। इन तीन कारों की गिनती में सेडान के तौर पर वर्टुस, फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर तिगुआन और ताइगुन लिस्ट की गयी है।

Volkswagen Discount Offers
Volkswagen Discount Offers

Volkswagen Virtus

डिस्काउंट पर मिलने वाली कारों की लिस्ट में सबसे पहले Volkswagen की Virtus कार का नाम आता है। जो भारतीय बाजार में ऑफर की जाने वाली कंपनी की इकलौती सेडान कार है। September महीने में इस सेडान कार की खरीदी पर आपको अधिकतम 1.2 लाख रुपये का डिस्‍काउंट ऑफर मिल रहा है।

अलग अलग वेरिएंट्स पर अलग अलग ऑफर दिया जा रहा है, जिसमे से इसके 1.5 लीटर इंजन वाले वेरिएंट्स पर 75 हजार रुपये तक का डिस्‍काउंट मिल सकता है। और अगर कोई एक लीटर वाले मॉडल्‍स को खरीदना चाहता है तो वह ज्‍यादातर वेरिएंट्स पर 60 हजार रुपये से लेकर 1.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट पा सकता। अब आप सोच रहे होंगे की इतना डिस्काउंट मिल रहा है तो इस कार की कीमत कितनी है। ऐसे में आपकी जानकारी (Volkswagen Discount Offers) के लिए बता दे कि Virtus कार कीमत 11.56 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) से शुरू होकर 19.41 लाख रुपये तक जाती है।

Volkswagen Taigun

Volkswagen कंपनी जर्मनी की कार निर्माता कंपनी है, जो अभी सितम्बर महीने में अपनी कुछ चुनिंदा कारों की खरीदी पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिसमे में बात करे Taigun SUV कार की तो इसकी खरीदी पर आपको 3.07 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर (Volkswagen Discount Offers) मिल सकता है। यह ऑफर आपको 2023 मॉडल निर्मित SUV पर मिलने वाला है।

साथ ही इस साल 2024 की Taigun कार पर आपको 60 हजार रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे की इस कार की कीमत कितनी है तो इस बारे में बात करे तो भारत में Taigun SUV की एक्‍स शोरुम कीमत 11.70 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और 20 लाख रुपये तक जाती है।

Volkswagen Discount Offers
Volkswagen Discount Offers

Volkswagen Tiguan

Volkswagen Tiguan को कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर ऑफर किया जा रहा है। Tiguan की खरीदी पर September महीने में आप 1.95 लाख रुपये तक छूट पा सकते है, और यह आपको 2023 मॉडल की कारों पर मिलेगा। और अगर आप 2024 की कार के बारे में जानना चाहते है तो आपको 2024 में बने मॉडल्‍स की खरीदी पर इस महीने 1.95 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर (Volkswagen Discount Offers) मिल सकता है। Volkswagen Tiguan एसयूवी की भारत में एक्‍स शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी जाने :-

Share This Article
1 Comment