New Yamaha MT-15: इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड एक ऐसी ऑटोमोबाइल कंपनी ने जिसने मार्केट में अपनी कई खास गाड़िया लॉन्च की है। यह खासकर अपनी स्पोर्ट्स बाइक्स की वजह से काफी जानी जाती है। ऐसे में आने वाले रक्षाबंधन के इस त्यौहार के चलते कंपनी एक सुनहरा मौका दे रही है। अगर आप New Yamaha MT-15 Bike खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। इसे आप केवल 3572 रुपए की EMI पर अपना बना सकते है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से….
Yamaha MT-15 Bike Design and style (Yamaha MT-15 का डिजाइन और स्टाइल कैसा होगा ?)
Yamaha कंपनी की और से इन दिनों MT-15 बाइक की खरीदी पर अच्छा ऑफर चलाया जा रहा है जिसकी मदद से आप इसे काफी कम कीमत पर अपना बना सकते है। इसके लिए आपको पुरे पैसे देने की जरुरत नहीं है, केवल कुछ डाउन पेमेंट देकर इसे घर ला सकते है। अब बात करे इसकी डिज़ाइन के बारे में तो इसमें नए डिज़ाइन वाला डिजिटल एलसीडी क्लस्टर है, जो कस्टमाइज किया जा सकने वाला एनिमेटेड टेक्स्ट (इग्निशन ऑन होने पर) डिस्प्ले करता है।
साथ ही गियर शिफ्ट, गियर पोजिशन और वीवीए इंडिकेटर भी डिस्प्ले होता है। ब्लूटूथ से जुड़ने वाले वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से एलसीडी क्लस्टर में कॉल, ईमेल और एसएमएस अलर्ट के साथ आपके स्मार्टफोन की बैटरी का स्टेटस भी दिखाई देता है।
New Yamaha MT-15 Bike Features ( New Yamaha MT-15 में दिए जाने वाले दमदार फीचर्स कैसे हैं ?)
Yamaha कंपनी की इस MT-15 Bike के फीचर्स के बारे में बात करे तो सबसे पहले इसमें आपको एलईडी पोजिशन लाइट्स के साथ बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, हाई-रेज्ड एलईडी टेल लाइट, 282 एमएम (फ्रंट) व 220 एमएम (रियर) डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, 140 एमएम का सुपर वाइड रियर रेडियल टायर और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच देखने को मिल जाएगी। साथ में ही इस स्पोर्ट्स बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल फ्यूल गॉज, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, फ्यूल कंज़म्प्शन इंडिकेटर, वीवीए इंडिकेटर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।
New Yamaha MT-15 Bike Peformance ( कैसा होगा New Yamaha MT-15 का परफॉर्मेंस ?)
Yamaha MT-15 के इंजन की अगर हम बात करे तो इसमें 155cc bs6 लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो की वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) सिस्टम के साथ आता है। इसकी मैक्सिमम पावर 18.1 bhp और 14.1 न्यूटन मीटर की टॉप टॉर्क generate करने में सक्षम है, इसमें अपको 6 स्पीड gear मिलेगी। अब बात करें इसकी माइलेज की तो New Yamaha MT-15 Bike 45 km प्रति लीटर का माइलेज देगी। इसके आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, यामाहा mt 15 v2 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस MT-15 बाइक का वज़न 141 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 10 लीटर है।
New Yamaha MT-15 Bike Price & EMI Plan ( कितनी होने वाली है New Yamaha MT-15 की कीमत और ईएमआई प्लान ?)
यह एक काफी शानदार स्पोर्ट्स बाइक मानी जाती है, इसे युवाओ के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। New Yamaha MT-15 Bike की कीमत के बारे में जाने तो इसकी On-Road कीमत 1,99,280 लाख रूपए है। लेकिन अगर आपका इतना बजट नहीं है तो इसे केवल 30 हजार रुपए के डाउन पेमेंट भरकर भी ला सकते है। इतना डाउन पेमेंट करने के बाद आपको ₹1,69,280 लाख का लोन लेना होगा। फिर इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 3,572 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी। नई एमटी 15 में शानदार हैंडलिंग, बेहतरीन ऐक्सेलरेशन और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिल रहे हैं।
यह भी जाने :-
- Eblu Feo X: 110KM की रेंज के साथ लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ इतनी होगी कीमत
- अब लॉन्च हुआ नया दमदार New Eeco 2024 Car, जाने इसकी कीमत और फीचर्स
- अब लॉन्च हुआ नया Renault Triber 2024 की लॉन्च हुआ दमदार कार, जाने इसकी कीमत
- अब लॉन्च हुआ नया दमदार Royal Enfield Guerrilla 450 की बाइक, जाने इसकी कीमत
- शानदार लुक के साथ दे रही 70kmpl का माइलेज, जाने कितनी होगी कीमत