Eblu Feo X: बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर इन दिनों भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ती नजर आ रही है। ऐसे में कई कम्पनिया जल्द ही एक से बढ़कर के इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर सकती है। वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने Eblu Feo X ई-स्कूटर का नया वेरिएंट भारतीय मार्केट में उतार दिया है। इसकी कीमत काफी कम होने के कारण लोग इसे बहुत पसंद कर रहे है। आइये जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल….
Eblu Feo X Design and style ( कैसा होने वाला है Eblu Feo X का डिजाइन और स्टाइल ?)
इब्लू फियो एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बेजोड़ परफॉर्मेंस और आराम के साथ यूजर्स को स्टाइलिश अंदाज प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही इस स्कूटर में 2.36 किलोवॉट लिथियम-ऑयन की बैटरी दी जा रही है। सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में आगे और पीछे CBS डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। हाई रिजोल्यूशन के AHO LED हेडलैंप और LED टेल लैंप की मदद से रात में आपको स्कूटर पर सफर करने के दौरान पर्याप्त रोशनी मिलती है। इसके साइड स्टैंड पर लगाया गया सेंसर इंडिकेटर राइडर के आराम को और बढ़ाता है।

Eblu Feo X Engine and performance (कैसा है Eblu Feo X इंजन और परफॉर्मेंस?)
Eblu Feo X इलेक्ट्रिक स्कूटर के परफॉर्मेंस के बारे में बात करे तो इसमें 2.36 kWh की Li-ion बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में आपको 110 किलोमीटर की रेंज देती है। और यह बैटरी 110 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करती है। और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W का चार्जर मिलता है, जो इसे लगभग 6 घंटे से भी कम समय में चार्ज कर देता है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड, इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर हैं।
Eblu Feo X Features (कैसे होने वाले है Eblu Feo X के फीचर्स ?)
Eblu Feo X ई-स्कूटर में दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में जाने तो इसमें 7.4 इंच का डिजिटल फुल-कलर डिस्प्ले दिया गया है। जो सर्विस अलर्ट, साइड स्टैंड सेंसर अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी स्टेटस, नेविगेशन असिस्टेंट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, कॉल अलर्ट, मोड डिस्प्ले, रिवर्स इंडिकेटर, बैटरी एसओसी इंडिकेटर, थ्रॉटल फॉल्ट सेंसर अलर्ट जैसी डिटेल आप इस पर देख सकते है। साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर में CBS डिस्क ब्रेक दिए गए है। इसके साइड स्टैंड पर लगाया गया सेंसर इंडिकेटर राइडर के आराम को और बढ़ाता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है, जिससे बैटरी पर कम दबाव पड़ता है और स्कूटर की ड्राइविंग रेंज भी बढ़ती है।
Eblu Feo X Scooter Dimensions (जाने क्या होने वाले है Eblu Feo X के डायमेंशन ?)
कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड दिए हैं, जिसमे इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर मौजूद है। अगर स्कूटर की डायमेंशन की बात की जाए तो इसकी लंबाई 1850mm है। यह 1140mm की लंबाई के साथ आती है और इसका व्हील बेस 1345mm का है। 170mm की ग्राउंड क्लियरेंस के साथ इब्लू फियो एक्स सड़कों पर आने वाले गड्ढों और ऊंची नीची सड़कों से बखूबी निपटकर बेहद शान से चलता है।

Eblu Feo X Electric Scooter Price (कितनी होने वाली है Eblu Feo X की कीमत ?)
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स की Eblu Feo X ई-स्कूटर की कीमत के बारे में बात करे तो इसे कंपनी ने 99,999 रुपये एक्स-शोरूम के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको बैटरी पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है। इस स्कूटर में आपको 28 लीटर का बूट स्पेस मिलने वाला है। सीटों के साथ नेविगेशन इसके अलावा इसके फ्लोरबोर्ड में काफी जगह है, जहां गैस सिलिंडर आसानी से रखा जाता है। कंपनी ने इसे कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमे Cyan Blue, Wine Red, Jet Black, Tele Grey और Traffic White शामिल है।
यह भी जाने :-
- अब लॉन्च हुआ नया दमदार New Eeco 2024 Car, जाने इसकी कीमत और फीचर्स
- अब लॉन्च हुआ नया Renault Triber 2024 की लॉन्च हुआ दमदार कार, जाने इसकी कीमत
- अब लॉन्च हुआ नया दमदार Royal Enfield Guerrilla 450 की बाइक, जाने इसकी कीमत
- शानदार लुक के साथ दे रही 70kmpl का माइलेज, जाने कितनी होगी कीमत
- अब लॉन्च हुआ नया दमदार Citroen Basalt SUV की नई दमदार कार, जानें इसकी कीमत