Lamborghini Urus SE SUV: Lamborghini Urus एक हाई-परफॉर्मेंस लग्ज़री SUV है जिसे Lamborghini कंपनी ने ने 2018 में लॉन्च किया था। अब एक बार फिर Lamborghini Urus कार को स्पेशल एडिशन के साथ पेश किया गया है, जो की अगस्त महीने में लॉन्च की गयी है। इस कार को सुपर SUV भी कहा जाता है, क्योंकि यह स्पोर्ट्स कार जैसी पावर और परफॉर्मेंस देती है, जबकि इसमें एसयूवी जैसी प्रैक्टिकलिटी भी है।
Lamborghini Urus SE SUV
Lamborghini ने Urus के स्पेशल एडिशन (SE) वर्ज़न में डिजाइन और परफॉर्मेंस अपग्रेड्स शामिल किये हैं। Lamborghini Urus कार के हाईब्रिड होने की वजह से इस कार को आप 60 किलोमीटर तक प्योर इलेक्ट्रिक मोड में चला सकते हैं। यह एक काफी अच्छा ही ड्राइविंग मोड दिया गया है, इसके साथ ही इसमें 10 और अलग ड्राइविंग मोड दिए गये है। तो आइये जानते है इस कार के अन्य फीचर्स के बारे में…
Lamborghini Urus SE SUV Design (Lamborghini Urus SE की डिजाइन कैसा होगा ?)
Lamborghini Urus एक लक्ज़री SUV है जिसे इटालियन सुपरकार निर्माता कंपनी Lamborghini की और से ने डिज़ाइन किया गया है। इस कार का एक्सटीरियर डिज़ाइन आधुनिक और एयरोडायनामिक है। इसमें शार्प लाइन्स और एंगुलर बॉडी शेप्स दिए गए हैं, जो इसे एक स्पोर्टी और आक्रामक लुक देते हैं। Urus SE में दिए गए एलईडी हेडलाइट्स शार्प और स्लिम हैं, जो दिन और रात दोनों में इसका स्टाइलिश लुक बनाए रखते हैं। इस एसयूवी के साथ बड़े-बड़े अलॉय वील्ज़ दिए गए हैं, जो इसके स्पोर्ट्स लुक को और बढ़ाते हैं। Urus में 21 से 23 इंच तक के वील्ज़ का विकल्प होता है।

Lamborghini Urus SE SUV Engine And Performance (Lamborghini Urus SE SUV का इंजन और परफॉर्मेंस कैसा है?)
Lamborghini Urus हाईब्रिड कार के नए स्पेशल एडिशन में आपको इंजन के तौर पर 4.0-लीटर ट्विन टर्बो चार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। इस इंजन में प्लग-इन हाईब्रिड सेट-अप के साथ में 25.9 kWh का बैटरी पैक भी दिया है। इस इंजन की मदद से यह कार 800 bhp की पावर और 950 Nm का टॉर्क जेनरेट जनरेट करने की क्षमता रखती है।
इस कार के हाईब्रिड मॉडल होने की वजह से 60 किलोमीटर तक प्योर इलेक्ट्रिक मोड में चला सकते हैं। इसके साथ ही आपको 10 ड्राइविंग मोड में चला सकते है। साथ ही Urus SE में चार नए मोड ईवी ड्राइव, हाईब्रिड, रिचार्ज और परफॉर्मेंस को जोड़ा गया है। अब इसकी टॉप स्पीड के बारे में जाने तो यह नई SUV 3.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पर चल सकती है। लेम्बोर्गिनी की और से कई एसयूवी लांच की गयी है लेकिन यह सबसे तेज रफ़्तार वाली SUV है।
Lamborghini Urus SE SUV Features (Lamborghini Urus SE SUV के फीचर्स क्या हैं?)
Lamborghini की और से आने वाली इस Urus SE SUV कार के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें फुली इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स दी गयी है जो की आपको काफी आराम देने वाईल है। साथ ही कस्टमाइजेबल इंटीरियर ट्रिम (कार्बन फाइबर, अलकांतारा, और लकड़ी के फिनिश में)
दिया जाता है। कार में स्पेशियस केबिन दिया गया है, जिससे 5-पैसेंजर आराम से सफर कर सकते है।
Lamborghini की कार नई में ड्यूल-टचस्क्रीन सिस्टम, जिसमें 8.6 इंच और 10.1 इंच डिस्प्ले शामिल है। साथ ही प्रिमियम ऑडियो सिस्टम मिलता है और सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग्स, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ट्रैक्शन और स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलते है जो आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते है।

Lamborghini Urus SE SUV Price ( जाने कितनी होगी Lamborghini Urus SE SUV की कीमत ?)
इन दिनों Lamborghini Urus SUV कार का नए एडिशन काफी चर्चा में है। भारत की सुपर लग्जरी सेगमेंट में ये कार बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से एक है। यह एक ऐसी कार है जिसे आप अपने मुताबिक कस्टमाइज भी करा सकते हैं। लेम्बोर्गिनी Urus SE हाईब्रिड एसयूवी की कीमत 4.57 करोड़ रुपय रखी गई है। कंपनी अगले साल से इस गाड़ी की डिलीवरी देना शुरू करेगी।
यह भी पढ़े :-
- लॉन्च हुई New Ferrari Purosangue कार, 3.3 सेकंड में पकड़ेगी 0-100 kmph रफ्तार
- 2025 में लॉन्च होगी New Ford Endeavour कार, लग्जरी इंटीरियर और कम कीमत के साथ देगी ने कारों को टक्कर
- Hyundai Alcazar Facelift Price and Launch Date in India: अब प्रीमियम फीचर्स के साथ लांच हुई नई SUV कार, जाने इसकी कीमत और फीचर्स
- BMW 5 Series 530Li M Sport Price and Launch Date in India: भारत में लॉन्च हुई नई BMW 5 Series कार, एडवांस फीचर्स के साथ होगी लेस
Great beat ! I would like to apprentice while you amend your web site, how could i subscribe for a blog site? The account helped me a acceptable deal. I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear concept
You’ve the most impressive websites.