BMW 5 Series 530Li M Sport: जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता BMW के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लक्जरी और महंगाई कारों के मामले में BMW कंपनी की कारों को अधिक पसंद किया जाता है। ठीक इसी तरह इन दिनों BMW 5 Series 530Li M Sport कार काफी लोकप्रिय हो रही है। इस नई सेडान कार में कंपनी ने किस तरह के फीचर्स को दिया है और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइये जानते है इसमें मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में…
BMW 5 Series 530Li M Sport Design (BMW 5 Series 530Li M Sport की डिजाइन कैसा होगा ?)
BMW की और से आने वाली इस नई सेडान कार की डिज़ाइन के बारे में देखा जाये तो यह एक स्पोर्टियर लुक के लिए खास बम्पर और साइड स्कर्ट्स दिए गए हैं। इसमें बड़े एयर इनटेक्स, ग्लॉसी ब्लैक ट्रिम और एम बैजिंग के साथ शार्प लुक मिलता है। 5 Series 530Li M Sport कार आमतौर पर 18 से 20 इंच के स्पोर्टी एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं, जो गाड़ी को आकर्षक बनाते हैं। पूरी तरह से एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, जो इसे एक मॉडर्न और हाई-टेक लुक देती हैं।

BMW 5 Series 530Li M Sport Engine And Performance (BMW 5 Series 530Li M Sport का इंजन और परफॉर्मेंस कैसा है?)
अब बात करे इस कार में मिलने वाले इंजन के बारे में तो इसमें कंपनी ने 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो लगभग 248 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। M Sport पैकेज में स्पोर्ट-ट्यूनड सस्पेंशन आता है, जिससे गाड़ी की हैंडलिंग और परफॉर्मेंस और बेहतर हो जाती है। इसके साथ ही इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो इसे तेज और स्मूथ शिफ्टिंग प्रदान करता है। दो लीटर की क्षमता के इंजन से कार को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल करने में सिर्फ 6.5 सेकेंड का समय लगता है।
BMW 5 Series 530Li M Sport Features (BMW 5 Series 530Li M Sport के फीचर्स क्या हैं?)
BMW की इस नई 5 Series 530Li M Sport सेडान कार में आपको कई एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ नए नए फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इसे भारतीय मार्केट में एक प्रीमियम और लक्ज़री सेडान कार के रूप में पेश किया गया है। इसमें मिलने वाले इंटीरियर और कंफर्ट फीचर्स के बारे में देखा जाये तो यह 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आती है।
इसके साथ में 12.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, अम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और 16-स्पीकर सिस्टम दिया गया है। BMW 5 Series 530Li M Sport कार में आपकी सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), क्रूज़ कंट्रोल और लैन-कीपिंग असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
BMW 5 Series 530Li M Sport Price ( जाने कितनी होगी BMW 5 Series 530Li M Sport की कीमत ?)
बीएमडब्ल्यु कंपनी की ओर से अपनी इस New Generation 5 Series LWB सेडान कार को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 72.90 लाख रुपये तय की गई है। वही बात करे इसके मुकाबले की तो भारतीय मार्केट में बीएमडब्ल्यू की नई जेनरेशन 5 Series मर्सिडीज ई-क्लॉस लॉन्ग व्हील बेस के साथ ही ऑडी ए-6, वोल्वो एस90, लेक्सस ईएस 300एच को टक्कर देगी।
यह भी जाने :-
- दमदार फीचर्स के साथ भारत में जल्द एंट्री लेगी New Kia EV9 एसयूवी, दे सकती है 445 किमी तक की रेंज
- 348cc के इंजन के साथ लांच हुआ नया दमदार Honda CB350 रेट्रो स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस का शानदार कार, जानें इसकी कीमत
- Lexus LM 350h Price and Launch Date in India: भारत में लॉन्च हुई यह लग्जरी MPV कार, प्रीमियम फीचर्स से होगी लेस और कीमत होगी इतनी
- New Maruti Wagon R Price and Launch Date in India: लांच हुई सुजुकी की शानदार कार, जानें इसकी कीमत और फीचर्स