Kawasaki की 72 लाख की सुपर लग्जरी बाइक, टॉप स्पीड है 400 kmph

Shubham
By Shubham
Kawasaki Ninja H2R

Kawasaki Ninja H2R: इन दिनों भारतीय मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक्स को काफी पसंद किया जा रहा है। हर किसी के पास एक से एक स्पोर्ट बाइक देखने को मिल जाती है, अगर आप भी कोई बाइक खरीदना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहे। आज हम आपको कावासाकी की एक ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले है, जो कि अधिकतर राइडर्स और रेस ट्रेकर्स को काफी पसंद आती है। क्युकी यह कीमत के मामले में भी सबसे महंगी है और इसमे आपको फीचर्स भी भर भर के मिलने वाले है।

Kawasaki Ninja H2R

जी हां, हम बात कर रहे है Kawasaki Ninja H2R के बारे में। साल 2024 में कंपनी ने इस बाइक में कई फीचर्स अपडेट किये है, साथ ही आपको इसकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के बारे में भी बताया जाएगा। जो राइडिंग के लिए बहुत शानदार और डेसिंग लुक वाली है। अगर आप भी रेसिंग के शौकीन है तो ये बाइक आपके लिए बेस्ट है। आइये जानते है इस नई बाइक के बारे में विस्तार से…

Kawasaki Ninja H2R
Kawasaki Ninja H2R

Kawasaki Ninja H2R Launch Date

वैसे इस Kawasaki Ninja H2R बाइक के लांच की बात करे तो कंपनी ने इसे अपने ग्राहकों के लिए 2019 में ही लांच कर दिया था। उस समय से अभी तक इस स्पोर्ट्स बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है, कोई आम व्यक्ति को इस बाइक को खरीद ही नहीं सकता है क्यूकी इसकी कीमत ही इतनी ज्यादा है। इसकी कीमत अधिक है लेकिन इसके पीछे भी एक वजह है वो है इसके ढेरों फीचर्स।

इन ढेरों फीचर्स के साथ इसकी कीमत 77.2 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे मार्केट में अलग अलग वेरिएंट्स में लांच किया है। कावासाकी की इस बाइक की कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में यह बाइक काफी महंगी है। कावासाकी कंपनी ने अपने इस बाइक को मार्केट में अलग-अलग वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है।

Kawasaki Ninja H2R
Kawasaki Ninja H2R

Kawasaki Ninja H2R Design

Kawasaki Ninja H2R की डिज़ाइन की बात करे तो यह दिखने में एकदम क्लास बाइक दिखती है। यह जहाँ से भी एक बार निकलती है लोगो की इस पर से नजरें नहीं हटती है। यह अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से भी काफी जानी जाती है। Kawasaki कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक में कई एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए है। जिसमे ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ में कंट्रोल मोड, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट सिस्टम, इंजन ब्रेक कंट्रोल शामिल है। साथ ही इसमें ओह्लिन्स इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर के साथ 43mm USD फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक नया Uni-Trak, Öhlins TTX36 गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक दिया गया है। बाइक में Brembo के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।

Bike Name Kawasaki Ninja H2R
Company Name Kawasaki
Model Name Ninja H2R
Engine 998 cc in-line Four-Cylinder Engine
Launch Date June 2024
Special Features Touch Screen Display ,Instrument Console, Odometer
Design A Sports Bike
More Details Click Here

Kawasaki Ninja H2R Engine

अब बात करे इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक के इंजन की तो Kawasaki Ninja H2R में Alto कार के बराबर 998 cc इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 14,000 rpm पर 321 bhp तक की पावर और 12,500 rpm पर 165 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन क्षमता के साथ में आने वाली कावासाकी की यह बाइक खासकर रेसिंग और राइडिंग के लिए सबसे बेहतरीन मानी जाती है। इस बाइक में सिक्स स्पीड गियर बॉक्स लगा हुआ है, और इसकी टॉप स्पीड 400 kmph से ज्यादा है। इस इंजन के साथ यह 20kmpl के माइलेज देती है।

यह भी जाने :- 

Share This Article
1 Comment