itel A50 Series Smartphone: त्योहारों के इस सीजन में कई चीजों की खरीदी पर ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है। खासकर अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो बिलकुल सही समय चल रहा है, थोड़े दिनों पहले ही itel कंपनी ने अपनी A50 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लांच किये है। इस सीरीज में itel A50 और itel A50C को लांच किया गया है। फीचर्स के मामले में दोनों स्मार्टफोन एक जैसे मालूम है, आइये जानते है इसकी कीमत और डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से।
itel A50 Series Smartphone Design And Display (कैसी होने वाली है itel A50 Series स्मार्टफोन की डिजाइन और डिस्प्ले कैसी होगी?)
itel A50 Series में दो स्मार्टफोन लांच किये गए है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। itel A50 और itel A50C में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले के अलावा 5,000mAh की बैटरी दी गयी है। डिस्प्ले में 60 हर्त्ज का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। ये फोन फीचर्स और डिज़ाइन के मामले में iphone को टक्कर दे रहे है। देखिए आगे जानते है इसके अन्य फीचर्स के मामले में…

itel A50 Series Smartphone Camera (कैसी होने वाली है itel A50 Series स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी ?)
itel A50 और itel A50C स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करे तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे से 8MP का AI प्राइमरी कैमरा दिया है इसके साथ में 0.08MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। इसके साथ में itel कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। कलर ऑप्शन के बारे में बात करे तो itel A50C को आप तीन कलर ऑप्शन Sapphire Black, Dawn Blue और Misty Aqua कलर में आता है।
वहीं itel A50 चार कलर ऑप्शन Mist Black, Lime Green, Cyan Blue और Gold में आता है।
itel A50 Series Smartphone Features (क्या होंगे itel A50 Series स्मार्टफोन के फीचर्स ?)
फीचर्स के मामले में भी ये दोनों स्मार्टफोन काफी जबरजस्त है। itel A50 और itel A50C दोनों ही डिवाइस Unisoc T603 प्रोसेसर पर काम करते हैं। itel A50C में 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलता है। इसकी स्टोरेज के बारे में बात करे तो 4000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 10W की USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में Android 14 Go Edition दिया गया है। दोनों ही फोन्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इसमें 4G VOLTE, डुअल बैंक Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS और डायनैमिक बार जैसे फीचर्स मिलते हैं।

itel A50 Series Smartphone Price ( कितने रूपए हो सकती है itel A50 Series Smartphone की कीमत ?)
अब बात करे दोनों ही itel A50 Series स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में तो इसके 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,099 रुपये है। वहीं 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है। अगर आप इन्हे खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन की मदद से खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने सेल डेट की जानकारी नहीं दी है। जैसे ही सेल लगती है आप इसे खरीद सकते है, और हुआ तो डिस्काउंट ऑफर का भी लाभ ले सकते है।
यह भी जाने :-
- 97 वर्कआउट फीचर के साथ आया Huawei Watch Fit 2, कीमत में भी हुआ बड़ा सुधार
- Samsung Galaxy M55s अब मात्र 3500 में ले जा सकते हैं घर, कम कीमत नहीं मचाया बवाल
- ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आया itel का Star 110F 10000mAh वाला पॉवरबैंक, कीमत में बिल्कुल सस्ता
- OnePlus Open Apex Edition स्मार्टफोन के लॉन्चिंग के बाद मार्केट में मजा है हाहाकार, कीमत में आया बदलाव
- अमेज़न 5G सुपरस्टोर में मिल रहा अच्छा डिस्काउंट, यहाँ देखे इनकी लिस्ट