Hyundai Creta: तगड़े अपडेट के साथ लाॅन्च हुई Hyundai Creta Facelift, फीचर्स से मचाएंगी तबाही

Shubham
By Shubham
Hyundai Creta

Hyundai Creta: Hyundai कंपनी वाकई में एक शानदार वाहन निर्माता कंपनी है। अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Hyundai कंपनी प्रीमियम फीचर्स के साथ नई नई कारें पेश करती है। इस बार महिंद्रा कंपनी ने सस्ते बजट रेंज के भीतर पावरफुल इंजन के साथ Hyundai Creta कार लांच की है। जो निश्चित तौर पर 2024 में सबसे बेहतर बनाने में मदद करती है।

Hyundai Creta

Hyundai Creta कार नए अपडेट वर्जन में कंपनी ने कुछ अपडेट भी किए हैं। अब ये Creta Car 12 लाख की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ खरीद सकते है। वहीं हुंडई कंपनी इस कीमत के साथ ज्यादा माइलेज और बेहतर सीटिंग कैपेसिटी भी ऑफर करती है।Hyundai Creta का नया डिजाइन और लुक लोगों को काफी आकर्षित कर रह है। तो चलिए आइए जानते है इस Creta कार मे कम्पनी ने और क्या क्या फीचर्स दिए है।

Hyundai Creta
Hyundai Creta

Hyundai Creta में मिलेगा पावरफुल इंजन

यदि हम Creta में दिए जाने वाले पॉवरफुल इंजन के बारे में जानकारी साझा करे तो इसमें आपको तीन वेरिएंट्स देखने को मिलने वाले है। जिसमे सबसे पहले 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 1.5 लीटर डीजल शामिल है। इन दमदार इंजन के साथ यह कार 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड iMT, ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर, CVT, और 7 स्पीड DCT सपोर्ट देखने को मिल सकता है। अब माइलेज की बात करे तो यह कार इन दमदार इंजन की मदद से काफी माइलेज प्रदान करेगी

Hyundai Creta के शानदार फीचर्स

अगर हम Hyundai Creta Car के दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में बताये तो इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ, ऑन-बोर्ड म्यूजिक ऐप, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्ट, मल्टी-लैंग्वेज UI डिस्प्ले, टीग्रेटेड एलईडी स्टॉप लैंप, और शानदार साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है। अगर आप भी इन शानदार फीचर्स के साथ कार खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए काफी सही होगी।

अब इस कार के एडवांस फीचर्स की बात करे तो इसमें स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल (S&G के साथ SCC), ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (DAW), सेफ एग्जिट वार्निंग (SEW), लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA), हाई बीम असिस्ट (HBA), बचाव सहायता (आरसीसीए) और रियर क्रॉस – ट्रैफिक कोलीजन वार्निंग, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), रियर क्रॉस – ट्रैफिक कोलीजन, शामिल है।

Hyundai Creta
Hyundai Creta

Hyundai Creta की सस्ती कीमत

Hyundai Creta की कीमत पर नजर डाली जाए तो यह लोकप्रिय हैचबैक SUV कार है जो भारत के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है। यह कार काफी कम बजट में आती है। इसकी कीमत के बारे में देखा जाये तो शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख के आसपास हो सकती है, वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 17,23,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Toyota Hyryder,Elevate, C3 Aircross, Kushaq और Seltos से है।

यह भी जाने :- 

Share This Article
Leave a comment