अब Ducati ने लॉन्च किया अपना नया फ्यूचरिस्टिक बाइक Hypermotard 698 Mono

Surbhi
By Surbhi
Hypermotard 698 Mono

Ducati Hypermotard 698 Mono:जैसा कि आप सभी को पता है कि भारतीय बाजारों में कैसी बाइक लॉन्च हो रही है। जो लोगों की पसंद और दिलों पर राज कर रही है। इन्हीं सब को देखते हुए हाल ही में Ducati कंपनी ने अपना नया दमदार Hypermotard 698 Mono की बाइक ने भारतीय बाजारों में एंट्री मारी है। जिसका इंतजार आप सभी को आप सभी को बेसब्री से था और इसमें कई सारे प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिल रहा है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में पूरीडी टेल्स। 

Hypermotard 698 Mono new bike 

जैसे कि आप सभी को बता दे कि यह बाइक काफी शानदार फीचर्स और नई माइलेज के साथ भारतीय बाजारों में लॉन्च हुआ है इसे लॉन्च होते ही यह लोगों के दिलों पर पूरी तरह से छाया हुआ है हर कोई इस बाइक की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहा है इतना ही नहीं इस बाइक में आपको 84.84.5hp की पावर 67Nm का पीक टॉर्क देगी। तो अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहे। 

Whar are Key Features of Ducati Hypermotard 698 Mono?(Ducati Hypermotard 698 Mono बाइक के फीचर्स)

आप सभी को बता दे की Ducati साल 2024 में Streetfighter V4 Lamborghini, Desert X Rally, Multistrada V4 RS, panigale v4 sp2, diavel for bentley समेत अन्य बाइक्स को भारतीय बाजारों में पेश करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक इसमें सिंगल सिलेंडर हाई स्पीड दिया जाएगा इतना ही नहीं इसमें नोज हेडलाइट के साथ 17 इंच का टायर साइज भी मिलने वाला है। बाइक में सिंगल पीस एलसीडी लाइट भी दिया जाएगा। जो आगे और पीछे दोनों के तरफ होने वाला है। 

Ducati Hypermotard 698 Mono सुपर बाइक का इंजन कितना पावरफुल है?(Ducati Hypermotard 698 Mono Engine,Power and Mileage)

सामने जानकारी के मुताबिक अगर हम बात करें इस बाइक के दमदार इंजन की तो इसमें 659cc का जानदार इंजन मिलने वाला है इसके अलावा कंपनी इसमें दो टीम स्टैंडर्ड और RV पेश करेगी। बाइक में एडिशन सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा। यह सिस्टम हाई स्पीड में दोनों टायरों को कंट्रोल करने में मदद करता है। Ducati की यह बाइक 84.5hp की पावर 67Nm का पीक टॉर्क देगी।

Ducati Hypermotard 698 Mono Design and Aesthetics(Ducati Hypermotard 698 Mono का डिजाईन और लुक)

इस बाइक में आपको ट्यूबलर हैंडलबार भी मिलने वाला है बाइक में बेहद स्पीड डिजाइन की कंफर्टेबल सीट भी दी जाएगी इसके अलावा इसमें स्टाइलिश ड्यूल एग्जॉस्ट भी मिलने वाला है बाइक के आगे उस फॉक्स सस्पेंशन और रियल में मोनोशॉक सस्पेंस भी मिलने वाला है यह हैवी सस्पेंशन राइट को खराब सड़क पर सको से पूरी तरह से बचाता है इसमें चार रीडिंग मोड Sport, Road, Urban और Wet दिया जा रहा है बाइक में सेफ्टी के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी आने वाले हैं। इस बाइक के लुक और फीचर्स ने लोगों का दिल लुभा लिया है। 

Ducati Hypermotard 698 Mono Price and EMI Plans in India

जैसे कि आप सभी को पता है कि इंडिया में कोई भी बाइक लॉन्च होती है तो लोग उसकी कीमत पर ज्यादा जोर देते हैं और उसकी कीमत और फीचर्स को देखकर ही बाइक को अपना बनाते हैं। हाल ही में एक जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि इस बाइक की कीमत 11.18 लाख रुपये एक्सेस शोरूम में रखा गया है। 

Conclusion

Ducati Hypermotard 698 Mono उन लोगों के लिए एक सपनों की बाइक है। जो दमदार परफॉर्मेंस और आधुनिक तकनीक से भरपूर मोटरसाइकिल चाहते हैं। इसका डिजाइन, दमदार इंजन और बेहतरीन हैंडलिंग इसे सड़क पर राज करने लायक बनाती है। इसकी भारतीय बंजारों की शोभा कहां जा रहा है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्दी करें। 

यह भी पढ़ें :-

Share This Article
1 Comment