Huawei P60 Pro: आज की सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei अपने शानदार कैमरा फोन और दमदार प्रोसेसर के लिए जानी जाती है। जो अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम लुक वाले स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। ऐसे में इस बार भी Huawei कंपनी ने एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जो सस्ते बजट रेंज के भीतर मार्केट में उपलब्ध अन्य 5G स्मार्टफोन की तुलना में काफी बेहतर विकल्प बना हुआ है। हम बात कर रहे है Huawei P60 Pro स्मार्टफोन के बारे में।
Huawei P60 Pro
Huawei P60 Pro स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ लांच हुआ रियलमी का सबसे शानदार स्मार्टफोन है। जो अपने इस सेगमेंट के भीतर सबसे चर्चित विकल्प बनाने में मदद करता है। अगर आप भी इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो नजदीकी मोबाइल शॉप से खरीद सकते है। ये स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा, चलिए जाने इसमें दिए जाने वाले फीचर्स और इसकी बढ़िया सी कैमरा क्वालिटी के बारे में…

Huawei P60 Pro Display and Design (नई Huawei P60 Pro का डिस्प्ले और डिजाइन कैसे हैं?)
Huawei P60 Pro स्मार्टफोन को एक शानदार प्रीमियम लुक दिया गया है। जिसमे इसका बैक पैनल कर्व्ड ग्लास से बना है, साथ ही इसका कैमरा मॉड्यूल बड़ा है और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। P60 Pro के फ्रंट और बैक दोनों कर्व्ड एज हैं, जो इसे न केवल दिखने में सुंदर बनाते हैं, बल्कि इसे हाथ में पकड़ने में और भी अच्छा लगता है।
अब बात करे इसकी डिस्प्ले की तो यह 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले होती है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। यह कर्व्ड एजेज और HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है, इसमें एक पंच-होल सेल्फी कैमरा है जो फ्रंट डिस्प्ले के ऊपर सेंट्रल पोजिशन में रखा गया है। यह बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ आता है, जो इसे एक फ्रेमलेस और साफ़-सुथरा लुक देता है।
Huawei P60 Pro Processor and Performance (नई Huawei P60 Pro का प्रोसेसर और प्रदर्शन कैसा है?)
Huawei की तरफ से आने वाले इस स्मार्टफोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो यह Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 4G प्रोसेसर के साथ आती है। यह एक हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर है, जो 4nm (नैनोमीटर) तकनीक पर आधारित है। यह 8 कोर वाला प्रोसेसर है, जिसमें 1x Cortex-X2 (3.0 GHz), 3x Cortex-A710 (2.5 GHz), और 4x Cortex-A510 (1.8 GHz) कोर शामिल हैं। Snapdragon 8+ Gen 1 4G चिपसेट एडवांस्ड AI प्रोसेसिंग और ग्राफिक्स के लिए जाना जाता है, जो बेहतर गेमिंग, मल्टीटास्किंग, और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन के लिए बढ़िया है। और यह डिवाइस Android आधारित HarmonyOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

Huawei P60 Pro Camera Setup (Huawei P60 Pro का कैमरा सेटअप कैसा है ?)
अब इस शानदार से दिखने वाले स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी पर नजर डाली जाये तो यह ट्रिपल सेटअप देखने को मिल जाता है। जिसमे 48MP का अल्ट्रा लाइटिंग कैमरा (F/1.4-F/4.0) प्राइमरी कैमरा साथ में 13MP, f/2.2 कैमरा मिलता है और तीसरे कैमरे के तौर पर 48MP, F/2.1 कैमरा है। जो की 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 100x डिजिटल ज़ूम के साथ आटा है।
सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए Huawei P60 Pro में 13MP का कैमरा दिया गया है, जो अच्छी डिटेल्स और कलर्स के साथ फोटो कैप्चर करता है। अब जाने इस Huawei P60 Pro की पावरफुल बैटरी के बारे में तो इसमें 4,815 mAh की Li-Po (लिथियम पॉलिमर), नॉन-रिमूवेबल बैटरी आती है। जिसके साथ
88W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Huawei P60 Pro Price in India ( जाने क्या होने वाली है Huawei P60 Pro की कीमत?)
हुआवेई P60 Pro को भारतीय मार्केट में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, जो की एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इस दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमे यह फोन ऑनलाइन वेब पर 512GB स्टोरेज और 12GB RAM वाले वेरिएंट के साथ लगभग ₹67,999 में उपलब्ध हो सकता है। यह फोन भारत के अलावा बाकी अन्य देशों में भी अलग-अलग price रेंज पर लॉन्च किया जाएगा।
यह भी जाने :-
- Honor Pad X8a 2025 Price and Launch Date in India: अब शानदार फीचर्स के साथ नया लॉन्च हुआ नया का टेबलेट, जाने इसमें मिलने वाली फीचर्स
- Honor Pad X8a Price and Launch Date in India: ₹12,999 में लॉन्च हुआ दमदार बैटरी, FHD डिस्प्ले और 4 स्पीकर्स के साथ बजट में बेहतरीन टैबलेट
- Accer Iconia X12 Launch Date and Price in India:अब कॉलेज के लड़कों के लिए कम कीमत में वरदान बन कर आया यह टेबलेट
- Vivo V50 Pro Launch Date and Price in India: DSLR को कड़ी टक्कर देने आया नया शानदार स्मार्टफोन, कीमत ने मचाया बवाल