Hero Splendor X-tec: Bajaj Platina को टक्कर देने आई Hero Splendor, फीचर्स में सबसे बेस्ट

Shubham
By Shubham
Hero Splendor X-tec

Hero Splendor X-tec: हीरो कंपनी ने इन दिनों भारतीय मार्केट में एक नई बाइक लांच की है। जिसे Hero Splendor X-tec का नाम दिया गया है, यह एक शानदार मोटरसाइकिल है जो कंप्यूटर सेगमेंट में उतारी गई है। इस बाइक में एक दमदार 97.2 सीसी इंजन है जो बेहतरीन माइलेज और परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसमें एक नया डिजाइन और ग्राफिक्स हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। हीरो मोटोकॉर्प इस कम्यूटर बाइक पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है।

Hero Splendor X-tec

Hero Splendor X-tec बाइक को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। Hero कंपनी की इस धाकड़ बाइक की बात करे तो ये बाइक कच्चे पक्के रास्तो में भी चलने में सक्षम है। अगर आपका कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक खरीदने का सोच रहे हो तो ये Splendor X-tec बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। चलिए जाने इसके धांसू फीचर्स के बारे मे पूरी जानकारी….

Hero Splendor X-tec
Hero Splendor X-tec

Hero Splendor X-tec का पावरफुल इंजन

Hero कंपनी की इस Splendor X-tec बाइक के इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में कंपनी की तरफ से 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन आपको दिया गया है, जो की 8,000 आरपीएम पर 8.02 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 4 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक हीरो मोटोकॉर्प के i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से लैस है, जो कि माइलेज बढ़ाने में कारगर है।

Hero Splendor X-tec में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Hero Splendor X-tec के फीचर्स की बात की जाए तो यह एक कंप्यूटर सेगमेंट की एक शानदार मोटरसाइकिल है। इसके साथ ही इस बाइक में फीचर्स के रूप में USB चार्जिंग पोर्ट और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, i3S टेक्नोलॉजी, Xsens FI टेक्नोलॉजी भी आपको दिया गया है। जिसमें आपको Integrated Braking System, Digital Instrument Console, Bluetooth के साथ कॉल/SMS अलर्ट, और LED हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स ऑफर किए जाते हैं।

Hero Splendor X-tec
Hero Splendor X-tec

Hero Splendor X-tec की कीमत

अगर हम Hero Splendor X-tec की कीमत के बारे में जानकारी दे तो इसकी सिर्फ 94,608 रुपये से शुरू होती है। वही इस बाइक के मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला Honda SP 125 और Honda Shine से है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो नजदीकी हीरो शोरूम पर जाकर आसानी से खरीद सकते है। इसके अलावा इस Splendor X-tec को चार कलर में लांच किया गया है जिसमे Tornado Grey, Sparkling Beta Blue, Canvas Black और Pearl White शामिल है।

यह भी पढ़े :- 

Share This Article
2 Comments