12GB रैम के साथ जल्द लॉन्च होने वाले है Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले हुए लीक

Shubham
By Shubham
Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro

Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro: दोस्तों, आने वाले दिनों में हमें एक से एक स्मार्टफोन देखने को मिल सकते है तो अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरींदे का सोच रहे है तो थोड़े दिनों का इंतजार और कर ले। क्युकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी 14टी सीरीज लेकर आ सकता है। जिसके अंतर्गत Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro समर्फपोने के लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।

Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro

लॉन्च होने से पहले इस Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro स्मार्टफोन की काफी चर्चा चल रही है। और इस फ़ोन के फीचर्स की जानकारी एक वेबसाइट पर देखी गयी है। जिसमे बताया गया है कि ये दोनों फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं और अपनी शानदार परफॉरमेंस प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। तो चलिए इसी बीच इसके अन्य फीचर्स के बारे में जानते है।

Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro Design (Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro की डिजाइन कैसा होने वाला है ?)

Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro स्मार्टफोन के डिजाइन को खास तौर पर प्रीमियम और आकर्षक बनाने के लिए तैयार किया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स न केवल शानदार फीचर्स के साथ आते हैं बल्कि इनका लुक भी बेहतरीन है। Xiaomi 14T स्मार्टफोन में आपको ग्लास बैक और मेटल फ्रेम देखने को मिल सकती है। और इसके रियर साइड पर कैमरा मॉड्यूल को ऊपर बाएं कोने में प्लेस किया गया है। कैमरा मॉड्यूल थोड़ा उभरा हुआ है, जो इसे एक अलग लुक देता है।

वहीं Xiaomi 14T Pro स्मार्टफोन की डिज़ाइन देखि जाये तो यह भी ग्लास बैक और एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आता है, और इसका कैमरा मॉड्यूल थोड़ा बड़ा और बोल्ड है, जिसमें तीन कैमरा लेंस और LED फ्लैश को एक चौकोर फ्रेम में व्यवस्थित किया गया है। कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन इसे अन्य स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है।

Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro
Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro

Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro Display (Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro की डिस्प्ले कैसा होने वाली है ?)

Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro दोनों ही स्मार्टफोन आपको एक शानदार डिस्प्ले के साथ देखने को मिलने वाले है। इसमें आपको 6.67-इंच का 1.5K AMOLED डिसप्लया दी जा सकती है। जो की 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,600nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है। और इसमें आपको HDR10, HDR10+ और डॉल्बी विजन के लिए सपोर्ट मिलता है। यह डिस्प्ले हाई ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, जिससे आपको धूप में भी अच्छी विज़िबिलिटी मिलती है।

Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro Processor and performance (Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro में मिलने वाले प्रोसेसर और परफॉर्मेंस कैसा होगा ?)

Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बढ़िया प्रोसेसर दिए गए हैं। इन प्रोसेसर्स को विभिन्न प्रकार के कार्यों, जैसे गेमिंग, मल्टीटास्किंग, और अन्य हाई-परफॉर्मेंस टास्क्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। Xiaomi 14T में आपको 12GB रैम और 256G स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 8300-अल्ट्रा SoC प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। और इसके प्रो वर्जन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज और के साथ डाइमेंशन 9400 चिपसेट मिल सकता है। और ये दोनों फ़ोन एंड्रॉयड 14 पर काम कर सकते है।

Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro Camera (Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro में कैसा कैमरा मिलने वाला है?)

Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro में बेहतरीन कैमरा सेटअप दिया गया है, जो आपको अच्छी तस्वीरें और वीडियो बनाने में मदद करने वाला है। दोनों स्मार्टफोन्स के कैमरा फीचर्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है ताकि आपको बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का एक्सपेरिएंस मिले। दोनों फ़ोन में लेईका-ट्यून ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमे 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2.6x ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल होगा। फ्रंट कैमरे की बात करे तो यह 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है।

Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro
Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro

Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro Price (Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro की कीमत ?)

अब बात करे इस Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro की बैटरी के बारे में तो इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, और प्रो मॉडल 50W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आ सकता है। अभी इन सभी के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है इसलिए कंपनी के ऑफिशियल रिलीज़ का इंतजार करना जरूरी है। कीमत की बात करे तो फ्रेंच वेबसाइट डीलैब्स ने यूरोप में शाओमी 14T के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 649 (लगभग 60,100 रुपये) तय की है। जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले Xiaomi 14T Pro की कीमत EUR 899 (लगभग रु. 83,300) बताई जा रही है।

यह भी जाने :-

Share This Article
Leave a comment