Vivo Y58 5G अब मिलेगा और भी सस्ते में, मिल रहा 1000 रूपए का डिस्काउंट

Shubham
By Shubham
Vivo Y58 5G

Vivo Y58 5G: भारत में इन दिनों त्योहारों का सीज़न चल रहा है, और सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन की खरीदारी पर अच्छा ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप भी इन दिनों किसी स्मार्टफोन की तलाश में है तो यहाँ हम आपको एक अच्छे फ़ोन के बारे में बताने जा रहे है। जो दो महीने पहले ही लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत को कम करके बेचा जा रहा है। हम बात कर रहे है Vivo Y58 5G स्मार्टफोन के बारे में।

Vivo Y58 5G

वीवो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया है। Vivo Y58 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है इसके साथ आपको काफी दमदार प्रोसेसर भी दिया जाने वाला है। जो दो महीने पहले ही लॉन्च हुआ था, वीवो कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है, अब इसे आप काफी कम कीमत में अपना बना सकते है। आईये जानते है इसमें दिए जाने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में….

Vivo Y58 5G Camera (Vivo Y58 5G में कितने मेगापिक्सेल का कैमरा मिलने वाला है ?)

वीवो कंपनी की और से लॉन्च किये गए इस Y58 स्मार्टफोन में ग्राहकों के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP मेन कैमरा देख सकते है। साथ ही 2MP पोर्टरेट सेंसर कैमरा मिलता है। इसके अलावा फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के ले 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन ऑरा लाइट स्क्रीन में आता है। Vivo Y58 5G स्मार्टफोन ड्यूल व्यू वीडियो फीचर दिया गया है। फोन में AI लो-लाइट इमेज क्वॉलिटी मिलती है।

Vivo Y58 5G
Vivo Y58 5G

Vivo Y58 5G design and display (Vivo Y58 5G डिजाइन और डिस्प्ले कैसी है ?)

Vivo Y58 5G में मिलने वाली शानदार डिस्प्ले के बारे में बात करे तो इसमें आपको 6.72-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया जाता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। यह एक LCD डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। इसमें 1024 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही इस फोन में IP64 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस मिलती है। प्रोसेसर की बात करे तो Vivo Y58 में कंपनी की और से Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाता है।

Vivo Y58 5G Smartphone battery backup( Vivo Y58 5G की बैटरी लाइफ कितनी होने वाली है ?)

इसके साथ में Vivo का यह डिवाइस Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। वीवो कंपनी ने इसे सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लांच किया है, जिसमे 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। इसकी स्टोरेज को आप 1TB तक मेमोरी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं। बैटरी के बारे में आपको बताये तो इस फ़ोन में 6000mAh बैटरी दी गई है, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

Vivo Y58 5G
Vivo Y58 5G

Vivo Y58 5G Price and Discount Offers ( Vivo Y58 की कीमत कितनी है और कितना दिया जा रहा है डिस्काउंट? )

इन दिनों त्यौहार के चलते कई स्मार्टफोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है ऐसे में आप इसे कम कीमत में खरीद सकते है। Vivo Y58 5G सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आता है, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है। ये फोन Flipkart, Amazon और दूसरे रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। जहा से इसे आप केवल 18,499 रूपए में खरीद सकते है। कलर ऑप्शन की बात करे तो यह Himalayan Blue और Sunderbans Green में आता है।

यह भी जाने :-

Share This Article
1 Comment