सिर्फ 10,999 रुपये में लांच हुआ Realme C63 5G स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और रिव्यू

Shubham
By Shubham
Realme C63 5G

Realme C63 5G: Realme कंपनी ने भारत में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। हाल ही में खबर आई है कि Realme कंपनी ने एक नया 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है, जो कि काफी पतला फोन है। इस फोन के अंदर जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन का लुक भी काफी शानदार है। यह फोन उन यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प होगा जो हाई परफॉर्मेंस, स्टाइलिश डिजाइन और एडवांस कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं। Realme C63 5G आपको कम बजट में मिलने वाला है सस्ता फ़ोन होगा।

Realme C63 5G

अगर आप भी Realme कंपनी का यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। कंपनी इस फोन को 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर लेकर आई है। फोन को दो कलर ऑप्शन Forest Green और Starry Gold में लाया गया है। आज हम आपको OnePlus कंपनी के इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि यह Realme C63 5G स्मार्टफोन और इसकी कीमत और फीचर क्या है।

Design and display of Realme C63 5G ( Realme C63 5G का डिजाइन और डिस्प्ले कैसा होगा?)

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Realme C63 5G का डिज़ाइन बहुत ही आधुनिक और आकर्षक है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इसमें आपको 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जा रही है। जो 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आ रही है। और यह 625 nits निट्स पीक ब्राइटनेस पर काम करती है। साथ ही देखा जाये तो यह डिवाइस 50/60/90/120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दी जा रही इस डिस्प्ले के साथ आप किसी भी कंटेंट को शानदार कलर और अच्छे ब्राइटनेस के साथ देख सकते हैं।

Realme C63 5G
Realme C63 5G

Processor and performance of Realme C63 5G ( Realme C63 5G का प्रोसेसर और परफॉर्मेंस कैसा होगा?)

Realme कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर की पेशकश की है। यह मोबाइल प्रोसेसर यूजर्स को 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड भी प्रदान करता है। यानी कि ग्राहक फोन के साथ किसी भी ऑपरेशन हो आसानी से कर पाएंगे और 5G एक्सपीरियंस भी बढ़िया मिलेगा। साथ में स्टोरेज के लिए Realme C63 में 8GB RAM और 128GB तक स्टोरेज दी जा रही है। यही नहीं डिवाइस के साथ 8GB डायनामिक रैम का सपोर्ट भी मिलता है जिसकी मदद से 16GB तक रैम का पावर उपयोग किया जा सकता है। और यह Android 14 with realme UI 5.0 पर रन करता है।

Realme C63 5G Camera (Realme C63 5G स्मार्टफोन में कैमरा कैसा मिलेगा ?)

Realme C63 स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए काफी शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ पेश किया है। इसमें आपको Galaxycore GC32E1 सेंसर के साथ 32MP रियर कैमरा और LED Flash के साथ दिया जा रहा है। इसके साथ में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा भी मिलता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इस कैमरा क्वालिटी के साथ यह काफी अच्छा हो सकता है। वहीं स्मार्टफोन में फोटो, वीडियो, नाइट, स्ट्रीट, प्रो, पैनो, पोर्ट्रेट, टाइम-लैप्स, स्लो-मो, टेक्स्ट स्कैनर, टिल्ट-शिफ्ट और मूवी-डुअल वीडियो जैसे कई तरह के मोड हैं।

Realme C63 5G
Realme C63 5G

Battery and charging of Realme C63 5G (Realme C63 5G की बैटरी और चार्जिंग कैसा होगा?)

रियलमी सी63 5G में ग्राहकों को 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है, जो 10W क्विक चार्ज फीचर से लैस है यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। Realme का दावा है कि फोन के साथ 40.1 घंटे तक कॉलिंग, 17.3 घंटे तक वीडियो प्लेबैक, 90.1 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक, 25.4 घंटे तक WhatsApp इस्तेमाल और 29 दिनों का कुल स्टैंडबाय टाइम मिल सकता है। इसमें मिलने वाले एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे में जाने तो इसमें आपको 3.5mm ऑडियो जैक, 1115 Ultra Linear Bottom पोर्टेड स्पीकर, Bluetooth 5.3, Side-mounted फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है।

Price of Realme C63 5G ( कितनी हो सकती है Realme C63 5G स्मार्टफोन की कीमत ?)

सबसे आखरी में बात करे इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में तो इसे कंपनी ने भारत में तीन स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किए है। जिसमे से बेस मॉडल 4GB रैम +128 जीबी ऑप्शन की कीमत 10,999 रुपये है, 6GB रैम +128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। और इसके सबसे टॉप वेरिएंट 8GB रैम +128 जीबी की कीमत 12,999 रुपये तय की गई है। अगर आप इसे ऑनलाइन की मदद से खरीदते है तो अच्छा डिस्काउंट पा सकते है। इसे आप Starry Gold और Forest Green में खरीद सकते है।

यह भी जाने :- 

Share This Article
3 Comments