POCO C65: भारतीय मार्केट में इन दिनों सभी और सेल का सीजन चल रहा है। स्मार्टफोन्स की खरीदी पर भी तरह तरह के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे है। पोको कंपनी की और से भी अपने POCO C65 स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप सस्ते में एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में इसे खरीद सकते है। आइये जानते है इसके बारे में…
What will be the design and display of POCO C65 ( POCO C65 का डिजाइन और डिस्प्ले कैसी होगी?)
C65 स्मार्टफोन अन्य फ़ोन के मुकाबले काफी बेहतर और आधुनिक विकल्प है, जिसमें कंपनी द्वारा प्रीमियम स्पेसिफिकेशन और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है। पोको स्मार्टफोन में एक स्मूद और स्टाइलिश डिज़ाइन दिया गया है। यह तीन रंगों ग्रेफाइट ग्रे, फॉरेस्ट ग्रीन और कूल ब्लू फोन में उपलब्ध है। साथ ही इसका बैक प्लास्टिक से बना है, लेकिन यह कांच जैसा महसूस होता है। फोन काफी हल्का और पतला भी है, जिससे इसे पकड़ना आरामदायक हो जाता है।
पोको के इस C65 के डिस्प्ले के बारे में देखे तो कंपनी की और से अपने इस डिवाइस में फोन में 6.74 Inch HD+ Display दी जा रही है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले चमकीला और स्पष्ट है, और 90Hz रिफ्रेश रेट मेनू और वेब ब्राउज़िंग के माध्यम से स्क्रॉल करने में शानदार महसूस कराता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय है।

POCO C65 camera (POCO C65 की कैमरा कितने पिक्सेल का होगा?)
50 मेगापिक्सल के पावरफुल मुख्य कैमरा सेंसर के साथ POCO कंपनी द्वारा अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले POCO C65 Smartphone को लॉन्च किया गया है। इसके साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, जिसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए दिया गया है। जो लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक इस सेगमेंट के भीतर सबसे चर्चित बताया जाता है। Poco C65 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और 3.5 mm ऑडियो जैक के विकल्प भी मौजूद हैं।
POCO C65 Perormance( कैसा होगा POCO C65 का परफॉर्मेंस ?)
पोको कंपनी के इस C65 स्मार्टफोन में प्रोसेसर के नाम पर MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर दिया है, जो 8GB तक रैम के साथ है। अगर आप रोजाना
इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है, ईमेल जांचना और सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे है तो यह प्रोसेसर उसके लिए काफी पर्याप्त है। हालांकि यह गेमिंग या अन्य मांग वाले कामों के लिए नहीं बनाया है। ऐसे में आप अगर प्रो गेमिंग एक्सपेक्टेशन के साथ स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो इसे न खरीदे।
POCO C65 specifications and battery ( POCO C65 में बैटरी कितने mAh की दी जाने वाली है ?)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस POCO के इस C65 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जा रही है, जो को USB Type-C पोर्ट के जरिये 18 W पर चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसका साइज 168 x 78 x8.09 mm और भार लगभग 192 ग्राम है।

What will be the price of POCO C65 (POCO C65 की कीमत कितनी होगी ?)
POCO C65 पर बड़ी छूट दरअसल अमेजन पर पोको C65 के 4GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारी डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इस समय फोन को अभी सिर्फ 6,799 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। बता दें कि फोन को 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। अमेजन अभी इस फोन पर कोई बैंक ऑफर्स नहीं दे रहा है। इसके साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते है, डिस्काउंट पाने के लिए इसकी कीमत फ़ोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।
यह भी जाने :-
- Oppo A80 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए है तैयार,कीमत ने उड़ाया नींद
- अब लॉन्च हुआ नया दमदार Moto Edge 60 Ultra का स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत औरफीचर्स
- 5000mAh बैटरी के साथ लांच हुआ Infinix Note 40X स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी में सबसे बेस्ट
- Oppo K12X 5G स्मार्टफोन को मात्र 13000 में बनायें अपना, 32 MP कैमरा के साथ मचा रहा है धमाल
- नए लुक के साथ जल्द लॉन्च होगा Lava Yuva Star स्मार्टफोन, इतनी होगी कीमत