अब सड़कों पर राज करने आई Tata Punch EV‌ की नई दमदार कार, स्टाइलिश कलर ऑप्शन और वेरिएंट्स के साथ

Surbhi
By Surbhi
Tata Punch EV‌

Tata Punch EV: जैसे कि आप सभी को पता है कि आज के समय में भारतीय बाजार में EV और SUV मॉडल्स की डिमांड बढ़ती जा रही है और इन्हीं इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स को देखते हुए कंपनियों ने टेक्नोलॉजी बेस्ट बेहतरीन ऑपरेशन को भारतीय बाजारों में उतारने का फैसला किया है। टाटा मोटर्स कंपनी काफी पुरानी और चर्चित कंपनी है। जो इन दिनों अपने नए इलेक्ट्रिक की भी टाटा पांच को मार्केट में उतरने के लिए तैयार हो चुकी है  टाटा पंच टीवी मॉडल बेहतरीन फीचर्स और नए अपडेट के साथ भारतीय बाजारों में लांच होने वाला है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स। 

Tata Punch EV

टाटा मोटर्स फेमस कार निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में अपना बेस मॉडल लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। खबरों के मुताबिक बहुत जल्द इसके दमदार मॉडल भारतीय बाजारों में तहलका मचाने के लिए आने वाला है। जिसमें इसके पांच वेरिएंट होने वाले हैं इस शानदार अब पांच के लांचिंग से पहले ही इसकी बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। आप इसे अपकमिंग इलेक्ट्रिक सुव को ₹21000 के टोकन राशि के साथ आसानी से बुक कर सकते हैं। अगर बात करें टाटा की एव की बुकिंग करने की सोच की तो इसकी बुकिंग से पहले कर में मिलने वाले वेरिएंट कीमत फीचर्स और चार्जिंग पावर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लीजिए। 

Tata Punch EV Variant(Tata Punch EV मैं क्या होगा इसका वेरिएंट बेस) 

सबसे पहले आपको टाटा मोटर्स के इस अपडेट Tata Punch EV इलेक्ट्रिक मॉडल के वेरिएंट्स के बारे में बताएं तो इस कर में आपको पांच डिफरेंट और लग्जरियस वेरिएंट देखने को मिल सकता है जिसमें स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड वेरिएंट लौन्चिंग के लिए शामिल किया गया है इसके साथ ही अपकमिंग टीवी पांच में फॉर इलेक्ट्रिक के सव 4 मोनोटोन और 5 डुएल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें सीवुड ग्रीन, डेटोना ग्रे, फियरलेस रेड और प्रिस्टिन वाइट जैसे बेस्ट ऑप्शन मिलते है और इलेक्ट्रिक सुव में डुएल टोन ऑप्शन मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें एक ऑक्साइड कलर ऑप्शन भी दिया जा रहा है। यह कलर ऑप्शन‌ एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ वेरिएंट में देखने को मिलेगा।

Tata Punch EV Power and Features ( Tata Punch EV मैं मिल रहा है शानदार पावर फीचर्स) 

अगर हम बात करें टाटा मोटर्स के अपडेट  Tata Punch EV  में मिलने वाले दमदार बैटरी की तो इसमें आपको 300 किलोमीटर से 600 किलोमीटर तक शानदार रेंज प्राप्त करने वाली एक 150DC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें हीटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो होल्ड ऑटोमैटिक पार्किंग ब्रेक, ब्लाइंड व्यू मोनिटर के साथ एक 360 डिग्री कैमरा लेंस भी उपलब्ध कराया है। साथ ही इस कार में हरमन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पुश बटन फॉर स्टार्ट/स्टॉप और टेम्परेचर कंट्रोल फीचर भी मिलते है।

Tata Punch EV Price (Tata Punch EV‌ की क्या है कीमत) 

सामने जानकारी के मुताबिक अगर हम बात करें Tata Punch EV प्राइस के बारे में तो इसकी शुरुआती कीमत 12  से 15 लाख रुपए एक्सेस शोरूम से रखा गया है। लांच होने के बाद इस शानदार मॉडल में आपको डिफरेंट डिस्काउंट ऑफर्स देखने को मिल सकता है। इस कार के लांचिंग से पहले ही इसे अपनी बनाने के लिए आप 21,000 रुपए के टोकन डिस्काउंट के साथ बुकिंग कर सकते हैं। 

Conclusion

अगर आप एक स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और पर्यावरण के अनुकूल कॉम्पैक्ट SUV की तलाश में हैं, तो टाटा पंच ईवी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।  यह रोज़मर्रा की इस्तेमाल के लिए काफी उपयुक्त है और वीकेंड ट्रिप्स पर भी साथ दे सकती है।  इस कार को चुनने से पहले आप अपनी जरूरतों और बजट को जरूर ध्यान में रखें। आप चाहें तो टेस्ट ड्राइव लेकर भी इस कार को अच्छे से परख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें :-

Share This Article
3 Comments