सस्ते कीमत पर मारुति ने लांच की New Model Alto 800, डिज़ाइन होगी धाँसू

Shubham
By Shubham
New Model Maruti Alto 800

New Model Maruti Alto 800: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में जब भी चार पहियों की गाड़ियों की बात होती है तो सबसे पहले मारुति कंपनी की जरूर याद आती है। पिछले कई दशकों से मारुति सुजुकी कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपना दबदबा बनाए रखा है। इसी बात को बनाये रखने के लिए Maruti कंपनी ने New Alto 800 को एक बार फिर अपडेट फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। जो काफी कम बजट के साथ ग्राहकों के लिए पेश की गयी है, तो आइये जानते है इस कार के नए मॉडल के फीचर्स के बारे में….

New Model Maruti Alto 800 Design ( कैसी होने वाली है New Model Maruti Alto 800 कार की डिज़ाइन ?)

नई मारुति ऑल्टो 800 के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी फ्रेश और स्टाइलिश होने वाली है। इसमें ज्यादा स्पेस के साथ ही लंबाई भी ज्यादा होगी। नेक्स्ट जेनरेशन Alto 800 में पहले से काफी लंबी ग्रिल, नया बंपर, बड़े टेलगेट के साथ ही नई हेडलाइट और टेललाइट्स देखने को मिल रहे है। स्पेस अच्छी होने की वजह से कार के साइज़ के हिसाब से इसमें काफी जगह है। जिससे आपको और आपके परिवार को आरामदायक सफर का अनुभव मिलने वाला है। इस गाड़ी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर की है। इस गाड़ी के अंदर चार लोग आसानी से बैठ सकते हैं ।

New Model Maruti Alto 800
New Model Maruti Alto 800

New Model Maruti Alto 800 Engine ( New Model Maruti Alto 800 में कौन सा इंजन दिया जा रहा है ?)

बेहतर इंजन परफॉर्मेंस के लिए आपको इस नई मारुति Alto 800 कार में 800 सीसी का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जो कि 40.36bhp पावर और 6000 आरपीएम और 7 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन के साथ मिलकर कार का मैन्युअल ट्रांसमिशन भी बेहद स्मूथ है, जिससे ड्राइविंग का अनुभव और भी सुखद हो जाता है। New Model Maruti Alto 800 एक ऐसी कार है जो आपको हर तरह से संतुष्ट करेगी। चाहे आप एक स्टाइलिश कार चाहते हों, या फिर एक आरामदायक फैमिली कार, मारुति आल्टो आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है।

New Model Maruti Alto 800 Features ( New Model Maruti Alto 800 में कौन से फीचर्स दिए जा रहे है ?)

इसके फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी आल्टो कार में आपको बिल्कुल नया इंटीरियर, बेहतर डैशबोर्ड मिलता है। इसके साथ ही आपको सीट, सेंट्रल कंसोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, डुअल एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई अपडेटेड फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

New Model Maruti Alto 800
New Model Maruti Alto 800

New Model Maruti Alto 800 Mileage ( कितना होने वाला है New Model Maruti Alto 800 का माइलेज ?)

इसकी माइलेज की बात करें तो New Model Maruti Alto 800 में भी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा जिसकी मदद से यह कार 35 से 40 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम होगी। मारुति सुजुकी आल्टो 800 कार में आपको इंजन के साथ-साथ बहुत ही अच्छी माइलेज भी मिलेगी। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे किसी भी मुश्किल रास्ते पर चलने में सक्षम बनाते हैं।

New Model Maruti Alto 800 Price ( कितना होगी New Model Maruti Alto 800 की कीमत ?)

कीमत की बात करें तो कंपनी ने Maruti Alto 800 कार की कीमत 325000 से शुरू होती हैं। हलाकि, इस नए मॉडल की कीमत इसके अलग-अलग कलर वेरिएंट और अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग-अलग हो सकती है। अगर आप चाहे तो इसे कुछ डाउन पेमेंट भरकर भी खरीद सकते है, और फिर उसके बाद हर महीने EMI भर सकते है।

यह भी पढ़े :-

Share This Article
6 Comments