500km रेंज के साथ जल्द लॉन्च होने वाली है Maruti Suzuki EV Car, बस करना होगा थोड़ा और इंतजार

Shubham
By Shubham
Maruti Suzuki EV Car

Maruti Suzuki EV Car: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के बारे में तो आप जानते ही होंगे। यह भारत की खास कार निर्माता कंपनियों में से एक है। मारुति कंपनी ने SUV सेगमेंट के पेट्रोल और डीजल वर्जन में कई कारे लॉन्च की है। लेकिन अब Maruti Suzuki की ओर से जल्‍द ही EV सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी की जा रही है। यह EV कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में होगी, जिसमें मॉडर्न डिज़ाइन और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Maruti Suzuki EV Car

Maruti कंपनी जल्द ही अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर eVX का ग्‍लोबल डेब्‍यू करने वाली है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार मारुति कंपनी इसे जनवरी 2025 में Bharat Mobility के दौरान पेश कर सकती है। अगर आप इसका इंतजार करते है तो आपको सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार मिलने वाली है। आइये जानते है इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में जिसकी जानकारी हमें रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली है।

Maruti Suzuki EV Car इस दिन हुई पहली बार पेश

मारुति कंपनी ने अपनी इस EV Car को जनवरी 2023 के दौरान हुए ऑटो एक्‍सपो में eVX को पहली बार पेश किया था। तब कंपनी की ओर से इसके कॉन्‍सेप्‍ट वर्जन को शोकेस किया गया था। इसके बाद 2024 में हुए भारत मोबिलिटी में भी इसे दिखाया गया था। इसके बाद अब जल्द ही कंपनी इसे लांच कर सकती है। जिसके बाद यह मार्केट में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टककर देगी।

Maruti Suzuki EV Car
Maruti Suzuki EV Car

Maruti Suzuki EV Car Range ( कितनी होगी Maruti Suzuki EV Car की रेंज?)

जनवरी 2023 के दौरान हुए ऑटो एक्‍सपो में मारुति कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज और बैटरी के बारे में जानकारी साँझा की थी। जिसमे बताया गया था कि आप इस कार को सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक चला सकेंगे। इसमें 60kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाएगा। हालांकि बैटरी में कुछ और विकल्‍प को भी दिया जा सकता है। साथ ही इसमें दी जाने वाली फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से आप इसे तेजी से चार्ज कर सकेंगे।

Maruti Suzuki EV Car Features ( जाने क्या होंगे Maruti Suzuki EV Car के फीचर्स?)

Maruti Suzuki ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, मारुति सुजुकी eVX को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। यह कार 2025 में लॉन्च होने की संभावना है। इसमें दिए जाने वाले फीचर्स की बात करे तो इस एसयूवी में एलईडी डीआरएल, कनेक्टिड लाइट्स, 18 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते है।

इसके साथ ही बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला है। कार में कनेक्टेड कार फीचर्स, जिसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी और वॉयस कमांड शामिल होंगे। और एडवांस्ड कूलिंग और हीटिंग सिस्टम, जो बैटरी को ऑप्टिमल तापमान पर रखेगा। सेफ्टी के लिए Maruti कंपनी इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, क्रूज़ कंट्रोल और लेन-कीपिंग असिस्ट शामिल हो सकता है। मल्टीपल एयरबैग्स, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), 360-डिग्री कैमरा और पार्किंग असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे।

Maruti Suzuki EV Car
Maruti Suzuki EV Car

Maruti Suzuki EV Car Launch Date ( जाने कब लॉन्च होगी Maruti Suzuki EV Car?)

ताजा अपडेट के मुताबिक मारुति सुजुकी कंपनी इस Maruti eVX SUV कार को सबसे पहले यूरोपिय बाजार में लॉन्‍च करने वाली है। इसके बाद इसे भारत और जापान में लॉन्‍च किया जाएगा। फिर इसे अन्‍य देशों में भी लॉन्‍च किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे है की साल 2025 में मार्च-अप्रैल के आस-पास भारत में इसकी डिलीवरी शुरू की जा सकती है।

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में लॉन्च होते ही यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी Tata Curvv, Mahindra XUV 400, JSW MG ZS EV को टक्कर देने वाली है। साथ ही Hyundai कंपनी भी अपनी सबसे खास Creta EV कार को लांच कर सकती है, जिसेक बाद इन दोनों का कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

यह भी जाने :-

Share This Article
Leave a comment