Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा थार का फाइव डोर वेरिएंट होगा जल्द ही लॉन्च,देखें नए फीचर्स 

Surbhi
By Surbhi
Mahindra Thar Roxx

Mahindra Thar Roxx:आपको बता दे की Mahindra कंपनी ने अब तक कई सारे शानदार कारों को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया है लेकिन इसमें से सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार महिंद्रा थार की है। इसके स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस ने कार लवर को बीच बहुत फेमस बना दिया है। इसके अलावा आपको बता दे की तर को चलाने का अनुभव शानदार होता है और इसकी दमदार बनावट और ऑफ रोड क्षमता इसे एक अनोखा वाहन बनाने में मदद करता है। थार के डिमांड को देखते हुए महिंद्रा कंपनी ने 15 अगस्त को 5 डोर वाली थार Roxx को लॉन्च करने का फैसला किया है। तो आईए जानते हैं, इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में।

Mahindra Thar Roxx new car

महिंद्रा थार रॉक्स एक आकर्षक और दमदार एसयूवी है। इसमें तीन इंजन विकल्प, मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, और कुछ वेरिएंट में 4WD का ऑप्शन मिलता है। इसका इंटीरियर स्पेशियस और हाई-टेक है, जिसमें डुअल स्क्रीन सेटअप और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं हो सकती हैं। सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस फीचर्स और लेवल-2 एडास तकनीक की उम्मीद है। थार रॉक्स ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

Mahindra Thar Roxx Design (Mahindra Thar Roxx का डिजाइन और लुक कैसा है?)

Mahindra Thar Roxx के इस दमदार डिजाइन और स्टाइलिश की बात करें तो इसमें काफी मजबूत बेहतरीन और संतुलित डिजाइन और स्टाइलिश को रखा गया इसमें पांच दरवाजे इसे अधिक प्रैक्टिकल और सुविधाजनक बना रहे हैं। विशेष रूप से परिवार और ग्रुप ट्रिप्स के लिए आपको नए दमदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें नए-नए आकर्षण ग्रिल एलइडी लाइट्स और डेट टाइम रनिंग लाइट्स होने वाला है। जो इसे एक मॉडर्न और एग्रेसिव लुक देने वाला है। 

Mahindra Thar Roxx Engine and Mileage (Mahindra Thar Roxx का इंजन और माइलेज कैसा है?)

अगर हम बात करें इसके इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में तो इसमें पावरफुल इंजन का ऑप्शन मिलने वाला है इसके अलावा इसमें 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 2.2 लीटर टर्बो डीजल का ऑप्शन भी दिया जा रहा है दोनों ही इंजन बेहतरीन टॉक और पावर प्रदान करने वाले हैं जिसमें यह कर हर तरह के टेर्रेन के साथ आने वाला है। इसके अलावा इसमें THAR ROXX में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प होगा। इसमें मिलने वाले इंजन और परफॉर्मेंस लोगों को बेहद आकर्षित कर रहे हैं। 

Mahindra Thar Roxx interior and comfortable (Mahindra Thar Roxx इंटीरियर और कम्फर्ट)

Thar Roxx मैं मिलने वाले इंटीरियर की बात करें तो इसमें काफी ज्यादा लग्जरियस और कंफर्टेबल इंटीरियर दिया जा रहा है इसमें प्रीमियम लीटर सिट्स, एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा आपको इसमें बेहतर स्पेस और लग रूम भी मिलने वाला है। जिसमें लंबी यात्रा में आपको आरामदायक महसूस होने वाला है। यह आपकी यात्रा को पूरी तरह से खुशनुमा बनाने वाला है। 

Mahindra Thar Roxx Features (Mahindra Thar Roxx में कौन-कौन से फीचर्स दिए जा सकते हैं?)

Mahindra Thar Roxx मैं मिलने वाले सबसे सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको मल्टीपल एयरबैग्स, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा, इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर भी होंगे, जिससे पार्किंग और रिवर्सिंग आसान हो जाएगी। इसके फीचर्स को देख लोग इसके तरफ खिंचे चले आ रहे हैं, लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। 

Off riding capacity

अगर हम बात करें Thar Roxx मैं मिलने वाले सबसे बड़े खासियत के बारे में तो इसकी ऑफ रोड क्षमता काफी दमदार होने वाली है। इसमें आपको बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, वाटर वाडिंग कैपेसिटी और 4X4 ड्राइव सिस्टम होगा। जिसमें यह हर तरह के मुश्किल रास्तों में भी आसानी से चल सकता है। इसके अलावा इसमें ऑफ रोड माइनर्स भी मिलने वाला है। जो अलग-अलग टेर्रेन पर बेहतर परफॉर्मेंस के साथ काम करेगा। 

Mahindra Thar Rocks Launch Date

महिंद्रा थार के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! पांच दरवाजों वाली नई थार, जिसका नाम ‘थार रॉक्स’ रखा गया है, 15 अगस्त 2024 को लॉन्च होने वाली है। इस ऑफ-रोडर में कई नए फीचर्स और अपग्रेडेड डिजाइन देखने को मिलेंगे।

Mahindra Thar Roxx Price and Launch Date in India (भारतीय बाज़ारों में कब और कितनी कीमत में लॉन्च होगी Mahindra Thar Roxx?

Mahindra Thar Roxx की कीमत लगभग 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। यह महिंद्रा की लोकप्रिय थार का 5-डोर वर्जन है, जिसका नाम रॉक्स रखा गया है। इस कार को अधिक स्पेस और सीटिंग कैपेसिटी के साथ पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

Share This Article
1 Comment