Lava Yuva Star: जहा आजकल 5G स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ती नजर आ रही है, वही एक और 4G स्मार्टफोन की खरीददारी भी बढ़ती नजर आ रही है। ऐसे में Lava स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भी अपना एक 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसे भारत में Lava Yuva Star 4G नाम से लॉन्च किया जाएगा। वैसे अभी इस स्मार्टफोन को भारत में लांच नहीं किया गया है। हालांकि घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड ने अभी तक नई Yuva सीरीज के फोन को लेकर खुलासा नहीं किया है, लेकिन इससे पहले फोन के रेंडर और स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…
Lava Yuva Star 4G Design ( Lava Yuva Star 4G का डिज़ाइन कैसा है ? )
रिपोर्ट्स के मुताबिक बात करे Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन की डिज़ाइन के बारे में बात करे इसेको ब्लू और लैवेंडर कलर में लॉन्च किया जाएगा। इसमें घुमावदार किनारे और पतले बेजल दिए गए हैं। डिस्प्ले के सेंटर में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है, रेंडर में दिखाया गया है कि डुअल रियर कैमरा यूनिट को गोल किनारों वाले आयताकार कैमरा आइलैंड के साथ डिजाइन किया गया है।
What Is Specification of Lava Yuva Star 4G (जाने क्या है Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन? )
Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन को Lava कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लांच करने वाली है, अभी इसकी तारीख के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इसमें फीचर्स के रूप में दो फिनिश में दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि Lava Yuva Star 4G Unisoc T750 प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें डुअल रियर कैमरे सेटअप होगा। साथ ही इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
Display of Lava Yuva Star 4G ( कितनी शानदार होगी Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन की स्क्रीन ?)
Lava स्मार्टफोन कंपनी ने हमेशा ही अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट्स बनाकर पेश किये गए हैं। ऐसे में फीचर्स के मामले में Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन में आपको 6.52-इंच LCD HD+ (720×1,600 पिक्सल) 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल जाता है। वहीं इसके साथ ये स्मार्टफोन android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अगर आप भी ऐसा ही फ़ोन खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्सन है।
Camera of Lava Yuva Star 4G ( Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन में दिया जाने वाला कैमरा कैसा होगा?)
अब अगर बात करे Lava Yuva Star स्मार्टफोन की शानदार कैमरा क्वालिटी के बारे में तो इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा LED फ्लैश होगा। साथ ही इसमें स्क्रीन फ्लैश के साथ फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया जा सकता है। वहीं अगर बैटरी की बात करें तो लावा युवा स्टार 4G में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। इस फोन में फेस अनलॉक फीचर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।
Price of Lava Yuva Star 4G ( कितनी होगी Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन की कीमत ?)
इस Lava Yuva Star 4G की और से दी जाने वाली स्टोरेज के बारे में देखा जाये तो यह आपको 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में देखने को मिल सकता है। इस स्टोरेज के साथ इसकी कीमत के बारे में बात करे तो यह आपको भारत में 10,000 रुपये से कम में सेल की जा सकती है। ऐसा लग रहा है कि इसे 7,000 रुपये से 8,000 रुपये की कीमत के साथ सेल किया जाएगा। साथ ही इसमें माली G57 GPU और 4GB रैम के साथ UniSoC T750 चिपसेट मिलेगा। हैंडसेट 4GB वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट कर सकता है।
यह भी जाने :-
- 36 घंटे बैटरी बैकअप के साथ POCO Buds X1 भारत में लॉन्च, 5 अगस्त को है पहली सेल
- अब लॉन्च हुआ नया दमदार Coocaa Smart Coolita TV मिल रहा है 25,000 की भारी छूट, जानें क्या है इसकी कीमत
- अब लॉन्च हुआ नया दमदार Infinix Note 40X शानदार बजट स्मार्टफोन, जाने इसकी कीमत औरफीचर्स
- भारत में लॉच हुआ Huawei का फिटनेस बैंड, सिंगल चार्जिंग में चलेगा पूरे 14 दिन