Infinix Note 40X 5G: इन दिनों मार्केट में नए नए स्मार्टफोन देखने को मिल रहे है अगर आप भी कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो Infinix कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में ध्यान दे सकते है। कल ही इस कंपनी ने अपना Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फ़ोन आपको 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ मिल सकता है। कंपनी का मानना है कि यह फ़ोन आपके लिए मल्टीटास्किंग के लिए एक परफेक्ट डिवाइस साबित होगा। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….
Design and Display of Infinix Note 40X 5G (Infinix Note 40X 5G की डिजाइन और डिस्प्ले कैसे है ?)
Infinix कंपनी ने कल ही Note 40X स्मार्टफोन लांच किया है। इसकी खासियत है कि आप इस डिवाइस में 20 से ज्यादा ऐप्स एक साथ इस्तेमाल कर सकते है। वहीं लुक की अगर बात की जाए तो आप ऐसा कह सकते हैं कि आप कम बजट में आईफोन लुक वाला स्मार्टफोन खरीद रहे हैं। इनफिनिक्स नोट 40X 5G एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके ऊपर इनफिनिक्स का XOS 14 यूजर इंटरफेस है। Infinix Note 40X स्मार्टफोन में आपको 120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की FHD+ पंच होल डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। और साथ ही यह डिस्प्ले 500 निट्स तक की टॉप क्लास ब्राइटनेस के साथ आएगा।
Infinix Note 40X 5G Features(Infinix Note 40X 5G में दिए जाने वाले फीचर्स कैसे होंगे?)
अगर इनफिनिक्स कंपनी की और से इस लांच हुए इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करे तो दो वेरिएंट में पेश किया है।
सबसे पहला 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज दी गयी है। दोनों में ही UFS 2.2 नाम की अच्छी तरह की मेमोरी लगी है। इतना ही नहीं, फोन में फोटो, वीडियो और सॉन्ग के लिए भी 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा होगी। अब बात की जाये प्रोसेसर की तो इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिप लगी है, जो कि बहुत अच्छी है। आप इससे रोजमर्रा के काम, बड़े ऐप्स और गेम भी अच्छे से चला सकते हैं।
Infinix Note 40X 5G Camera (कैसा होगा Infinix Note 40X 5G में दिया जाने वाला कैमरा?)
इस फोन में कैमरा का भी काफी ध्यान रखा गया है। जिसमे 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है, इसके साथ ही इसमें 2MP का एक सपोर्टेड कैमरा दिया गया है। अब बात कर सेल्फी और वीडियो कालिंग के ले दिए जाने वाले फ्रंट कैमरे की तो उसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें 15 से ज़्यादा कैमरा मोड दिए जा रहे है, जैसे AI कैमरा, पोर्ट्रेट मोड, एक साथ आगे और पीछे के कैमरे से वीडियो बनाने के लिए डुअल वीडियो मोड, प्रो मोड और फिल्म बनाने के लिए फिल्म मोड आदि। फोन में वॉलपेपर जनरेट करने की सुविधा भी मिलेगी।
battery of Infinix Note 40X 5G (Infinix Note 40X 5G की बैटरी कितने mAh की होगी?)
Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन में दिए जाने वाली बैटरी के बारे में बताये तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है जो 18W फास्ट चार्जिंग वाली चार्जर भी दिया जा रहा है, वही आपको इस फ़ोन में एक छोटा सा कैमरा कटआउट है और इसमें दो स्पीकर हैं जिनमें DTS साउंड टेक्नोलॉजी लगी है। फोन खोलने के लिए आप साइड में लगे फिंगरप्रिंट सेंसर या अपने चेहरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Price of Infinix Note 40X 5G (Infinix Note 40X 5G की कीमत कितनी होगी ?)
Infinix Note 40X स्मार्टफोन को कल ही 5 अगस्त को ही कंपनी ने लॉन्च किया है। इसे आप फ्लिपकार्ट की मदद से ऑनलाइन खरीद सकते है, फ़िलहाल इस पर भरी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है और इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज 14,499 रुपये है। इसे आप तीन कलर ऑप्शन Palm Blue, Lime Green और Starlight Black में खरीद सकते है।
यह भी पढ़े :-