Huawei Band 8 फिटनेस बैंड भारत में लॉन्च, कीमत और डिजाइन लोगो को कर रही आकर्षित

Shubham
By Shubham
Huawei Band 8

Huawei Band 8: टेक्नोलॉजी के इस जमाने ने हर कोई नए नए डिवाइस इस्तेमाल कर रहा है। कोई स्मार्टवॉच पहनना पसंद कर रहा है तो कोई फिटनेस बैंड पहनता है। तो अगर आप भी अपनी सेहत का काफी ख्याल रखते है और कोई फिटनेस बैंड की तलाश कर रहे है तो आज हम आपके लिए एक खास बैंड लेकर आये है। जी हां. हम बात कर रहे है चाइनीज टेक ब्रैंड Huawei के नए स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर के बारे में।

जिसे कंपनी ने Huawei Band 8 नाम दिया है। वैसे Huawei कंपनी ने तो इसे अपने घरेलू मार्केट में एक साल पहले ही लांच कर चुकी है। अब इस फिटनेस वियरेबल को भारत में लांच किया गया है। आइये जानते है इसके हेल्थ फीचर्स के बारे मे।

Huawei Band 8 Features ( Huawei Band 8 में कौन-कौन से फीचर्स दिए जाते हैं?)

वैसे तो मार्केट में कई हेल्थ फीचर्स वाली स्मार्टवॉच देखने को मिल जाती है। अब अगर हम बात करे Huawei कंपनी के इस नया स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर के फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको 14 दिनों की बैटरी लाइफ मिल जाती है। पिछले मॉडल से इसमें 30 प्रतिशत फास्ट चार्जिंग होती है। यह फुल चार्ज होने में 45 मिनट का समय लेता है। जिसके साथ आप इसे काफी दिनों तक बिना किसी चार्जिंग के इस्तेमाल कर सकते है। वाटर प्रूफ के बारे में बात करे तो इसमें 5ATM वॉटर रसिस्टेंस दिया गया है। जिसकी मदद से यह 50 मीटर तक गहरे पानी में गिरने के बाद भी चल सकता है।

Huawei Band 8
Huawei Band 8

Huawei Band 8 Display ( Huawei Band 8 में किस प्रकार की डिस्प्ले क्वालिटी दी जा रही हैं?)

अब इस Huawei Band 8 के डिस्प्ले के बारे में देखा जाये तो इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट (AOD) डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2.5D टच डिस्प्ले है। इसमें 194×368 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया है और इसमें 282 PPI की पिक्सल डेंसिटी है। साथ ही इस वॉच की दाईं तरफ फिजिकल बटन दिया गया है और प्रीमियम डिजाइन वाले वियरेबल के साथ सिलिकॉन या TPU का स्ट्रैप मिलता है।

यह Android और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है और इसमें Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी का फायदा मिलता है। साथ ही इसमें अन्य हेल्थ फीचर्स के रूप में 24 घंटे वाली हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग आदि शामिल है।

Huawei Band 8 Launch Date And Price ( Huawei Band 8 की कीमत कितने रूपए तय की गयी हैं?)

हेल्थ फीचर्स और डिस्प्ले के बारे में जानने के बाद आप समझ ही गए होंगे की Huawei Band 8 कितनी कीमत रखती है। अगर आप भी इस वॉच को खरीदना चाहते है तो भारतीय मार्केट में Huawei Band 8 को 4,699 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से भी ऑर्डर कर सकते है। इस वियरेबल को कंपनी ने 2 कलर ऑप्शंस Midnight Black और Sakura Pink में अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है।

Huawei Band 8
Huawei Band 8

Huawei Band 8 Other Features (Huawei Band 8 में दिए जाने वाले अन्य फीचर्स)

अब बात करे इस स्मॉर्ट बैंड के अन्य फीचर्स के बारे में बात करे तो कंपनी ने इसमें अपने ग्राहकों के लिए 100 वर्कआउट मोड दिए गए हैं। इसमें 11 प्रोफेशनल मोड हैं जिनमें रनिंग, साइकलिंग, रोप स्किपिंग आदि शामिल हैं। यह एंड्रॉयड 6 और उससे ऊपर के वर्जन वाले डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो सकता है।

साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। Huawei Band 8 के बाकि फीचर्स की बात करे तो म्यूजिक कंट्रोल, रिमोट, कैमरा कंट्रोल, इनकमिंग कॉल अलर्ट आदि भी दिए गए हैं। स्मार्ट बैंड में 14 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है। पिछले मॉडल से इसमें 30 प्रतिशत फास्ट चार्जिंग होती है। यह फुल चार्ज होने में केवल 45 मिनट का समय लेता है।

यह भी जाने :- 

Share This Article
2 Comments