HONDA SP 160: होंडा ऑटोमोबाइल कंपनी के बारे में तो आप जानते ही होंगे। भारतीय मार्केट में नए वेरिएंट के साथ HONDA कंपनी द्वारा अपनी सेगमेंट में सबसे बेहतर मानी जाने वाली HONDA SP 160 बाइक को नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आज के युवाओं को इस स्पोर्ट्स बाइक का नया डिज़ाइन काफी पसंद आने वाला है। अगर आप भी ऐसी ही कोई बाइक खरीदना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में इसके पावरफुल इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में जानकारी दी जाने वाली है।
HONDA SP 160 Bike Design and style (HONDA SP 160 का डिजाइन और स्टाइल कैसा होगा ?)
नई Honda SP 160 के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें स्पोर्टी श्राउड्स से लैस बोल्ड टैंक डिजाइन दिए जा रहे है। और इसके लाइट के बारे में देखे तो इसमें LED हैडलैंप, LED टेललैंप, स्पोर्टी मफलर जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए है। साथ ही यह SP160 इंजन वाली बाइक स्टॉ स्विच के साथ आती है, जिससे छोटे सिग्नल और छोटे स्टॉप पर एक बटन दबाते ही इंजन बंद हो जाता है। इस तरह की बाइक आपके लिए काफी शानदार हो सकती है।
HONDA SP 160 Features ( HONDA SP 160 में दिए जाने वाले दमदार फीचर्स कैसे हैं ?)
प्रीमियम फीचर्स के दी जानकारी दी जाए तो HONDA कंपनी की तरफ से आप नए सेगमेंट के भीतर आने वाली SP 160 बाइक को डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टेक्नोमीटर और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल के साथ 12 लीटर की टंकी के साथ सिंगल टाइप सीट मिलती है। इन फीचर्स के साथ कंपनी ने आपकी सेफ्टी के भी पूरा ध्यान रखा गया है, जिसके लिए इस बाइक में आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की और मोनो शॉक सस्पेंशन जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है।
New HONDA SP 160 Bike Peformance ( कैसा होगा HONDA SP 160 का परफॉर्मेंस ?)
HONDA SP 160 स्पोर्ट्स बाइक में दिए जाने वाले पावरफुल इंजन के बारे में बात करे तो इसमें 162.71cc का एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 13.46 PS @ 7500 rpm की पावर करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल ऑटो गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस पावरफुल इंजन के साथ आप काफी कम समय में लम्बा रास्ता तय कर सकते है, बाइक की टॉप स्पीड 115 KMPH है। इसके अलावा, माइलेज भी काफी अच्छा मिलता है। जिससे आपकी जेब पर भी ज़्यादा बोझ नहीं पड़ेगा। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है, जिसके साथ यह स्पोर्ट्स बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
HONDA SP 160 Price & EMI Plan ( कितनी होने वाली है HONDA SP 160 की कीमत और ईएमआई प्लान ?)
Honda SP 160 बाइक की संभावित कीमत यदि देखी जाए तो भारतीय मार्केट में होंडा कंपनी द्वारा इस बाइक को ऑन रॉड 1,39,031 रूपए में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत के भीतर निश्चित तौर पर इस वर्ष 2024 में ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है। अगर आपका इतना बजट नहीं है तो EMI पर भी खरीद सकते है। आप सबसे कम डाउन पेमेंट 12,315 देकर इसे ले भी सकते है। जिसके साथ ही आपको प्रतिमाह 4,562 रुपए की किस्त भरनी भी पड़ेगी। लोन चुकाने की अवधि 36 मंथ तक की होगी। जिसमे बैंक का इंटरेस्ट रेट 10 का आएगा।
यह भी जाने :-
- सस्ते कीमत पर मारुति ने लांच की New Model Alto 800, डिज़ाइन होगी धाँसू
- अब लॉन्च हुआ नया दमदार Tata curvv की दमदार कार, जानें इसकी फीचर्स और कीमत
- Punch की मुश्किलें बढ़ाने आ रही दमदार लुक वाली New Maruti Swift कार
- मात्र 30 हजार देकर घर लाये Yamaha MT-15 बाइक, सिर्फ इतनी आएगी मंथली EMI
- बेहतरीन फीचर्स वाली Renault Kiger SUV की दिन पर दिन बढ़ रही डिमांड