Hero Honda Glamour: बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर आज के समय में हर कोई अच्छा माइलेज देने वाली बाइक ही लेना पसंद करता है। हौंडा और बजाज ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ साथ हीरो कंपनी ने भी मार्केट में अधिक माइलेज देने वाली बाइक लॉन्च कर रखी है। आज हम बात करने वाले है Hero कंपनी की Honda Glamour बाइक के बारे में जो काफी समय से चलने रही है, इस बाइक को भारत में काफी लोग पसंद करते हैं।
Hero Honda Glamour
क्युकी इसमें दिया जाने वाला पावरफुल इंजन इसकी खासियत को बढ़ता है साथ ही इसमें मिलने वाला माइलेज भी इसे खास बनता है। Hero Honda Glamour Bike में दिए जाने वाले माइलेज के बारे में बात करे तो यह कच्चे पक्के सड़को पर 70kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। अगर आप भी ऐसी ही कोई अधिक माइलेज और शानदार फीचर्स वाली बाइक खरीदने का सोच रहे है तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। चलिए जानते है इसके सभी खास फीचर्स के बारे में….
Hero Honda Glamour Design and Style ( Hero Honda Glamour का डिजाइन कैसा होने वाला है ?)
हीरो ग्लैमर के लुक-डिजाइन की बात करें तो इसमें कंपनी ने नए डिजाइन एलिमेंट के साथ ही अब नया डिजिटल कंसोल, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम वाली i3S टेक्नॉलजी, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। हीरो मोटोकॉर्प अपनी इस नई ग्लैमर की राइडर और पिलियन सीट की हाइट को पहले के मुकाबले कम कर दिया है, जिससे अब बेहतर सीटिंग पोजिशन आपको मिल सकती है। साथ ही इसमें 170 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। इस लुक के साथ आज के लोगो को यह बाइक काफी पसंद आ रही है, अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आप एक सेकंड हैंड बाइक भी खरीद सकते है।
Hero Honda Glamour Engine ( Hero Honda Glamour में दिया जाने वाला इंजन कैसा होगा ?)
Hero Honda Glamour Bike में दिए जाने वाले इंजन की बात करे तो इसमें आपको 124.7cc का एयर कूल्ड और सिंगल सिलेंडर पावरफुल इंजन दिया जा रहा है, यह इंजन 11.1 bhp की पावर के साथ 10.34 NM का टार्क जनरेट की क्षमता रखता है। और यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जिस वजह से यह बाइक आपको उबड़ खाबड़ रास्ते पर भी काफी अच्छी परफॉर्मेंस देती है। अगर आप एक पावरफुल इंजन वाली बाइक खरीदना चाहते है तो
Hero कंपनी की यह Honda Glamour आपके लिए सबसे खास हो सकती है।
Hero Honda Glamour Features ( Hero Honda Glamour में कौन से फीचर्स दिए जा रहे है ?)
स्टाइलिंग के मामले में Hero Honda Glamour काफी शानदार देखने को मिल रही है। इसमें आपको कंपनी की और से मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, सिंगल पोड रिफ्लेक्टर हेडलाइट सेटअप, सिंगल पीस सीट, सिंगल पीर ग्रेब रेल और नए डिजाइन किए हुए एलॉय व्हील दिए जा रहे हैं। सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क और रियर में स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
Hero Honda Glamour Mileage ( Hero Honda Glamour बाइक कितना माइलेज देने वाली है ?)
Hero कंपनी की Hero Honda Glamour Bike माइलेज के मामले के मामले में भी काफी जबरजस्त यह, इसमें आपको 13 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिल जाती है। जिसमें यह 1 लीटर पेट्रोल की मदद से 65 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है। इस बाइक में i3S (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) दिया गया है।
Hero Honda Glamour Price ( कितनी होने वाली यह Hero Honda Glamour की कीमत ?)
Hero Honda Glamour बाइक को कंपनी ने काफी कम बजट में लॉन्च किया है। अगर आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इसे आप ₹83,000 रूपए से लेकर ₹87,000 रूपए में खरीद सकते है। हालांकि अलग अलग राज्यों और शहर के हिसाब से इसकी कीमत अलग हो सकती है। अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप एक सेकंड हैंड Hero Honda Glamour बाइक भी खरीद सकते है।
अभी-अभी इस वेबसाइट पर Hero Honda Glamour Bike को बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। इसे सिर्फ 30,000 रूपए में बेचा जा रहा है। इतनी कम कीमत होने के बाद भी यह काफी अच्छी कंडीशन में उपलब्ध है। यह सिर्फ 48,000 किलोमीटर तक चलाई गयी है, साथ ही यह एक 2012 मॉडल बाइक है। अगर आप इस बाइक को सस्ते में खरीदना चाहते हो तो आपको olx वेबसाइट पर जाना होगा।
यह भी पढ़े :-
- अब जानें क्या है Citroen Basalt की नई दमदार कार, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
- नए अवतार में लांच हुई Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV कार, फीचर्स का जवाब नहीं
- Maruti Swift की धज्जियां मचाने आई Tata Altroz SUV कार, जानिए क्या है? इसकी खासियत
- TVS Apache को टक्कर देने आई HONDA SP 160 जानें फीचर्स, कीमत और EMI प्लान