Bajaj CT 110X Bike: आजकल भारतीय बाजार में एक से एक बाइक्स बिक्री के लिए देखने को मिलती है। लेकिन सभी लोगो का ध्यान अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स की और ही जाता है। अगर माइलेज की बात करें, तो 100-125cc की बाइक्स सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं। इनकी कीमत भी कम होती है और अच्छा माइलेज होने की वजह से इन्हें चलाने में खर्चा भी कम लगता है। वैसे तो बाजार में अच्छा माइलेज वाली कई बाइक्स मौजूद हैं, लेकिन आज हम बात करने वाले है बजाज कंपनी की Bajaj CT 110X Bike के बारे में जो कीमत, माइलेज और परफॉर्मेंस तीनों के मामले में सब पर भारी पड़ रही है। तो आइये आपको बताते है इसके बारे में. …
Bajaj CT 110X Bike Design ( कैसा होगा Bajaj CT 110X बाइक का डिज़ाइन ? )
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Bajaj कंपनी ने अपनी इस बाइक के अंदर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इसे बोल्ड और मस्क्यूलर लुक दिया गया है, साथ ही चौड़े क्रॉस सेक्शन दिए गए है। इसके अलावा राउंड हेडलाइट और ऑल ब्लैक वाइजर दिया गया है। कंपनी की तरफ से इसमें कई बदलाव किए गए हैं। Bajaj CT 110X में आरामदायक राइडिंग के लिए इसमें मोटा क्रेश गार्ड और मोल्डेड फुटहोल्ड्स दिए गए हैं। इन फीचर्स के साथ बजाज कंपनी की यह बाइक खुद को सभी से अलग बनती है।
Bajaj CT 110X Bike Engine And Mileage ( कितना दमदार होने वाला है Bajaj CT 110X बाइक का इंजन? )
अगर इस बाइक के इंजन की बात करें तो Bajaj CT 110X बाइक में आपको 155.45 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो कि 7500 आरपीएम पर 8.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इसका फ्यूल टैंक क्षमता 11 लीटर है, जो इस बाइक को आपको 90 किलोमीटर प्रति लीटर की जबरदस्त माइलेज देने में सक्षम बनाता है। इसमें हल्के खुरदरे टायर्स दिए गए हैं, जिससे किसी भी तरह से रास्ते पर इसमें बेहतरीन ग्रिप मिलता है। कंपनी ने इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Bajaj CT 110X Bike Breaking And Specification ( कैसा होगा Bajaj CT 110X बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम और स्पेसिफिकेशन ? )
अब ध्यान दे Bajaj CT 110X Bike के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो कंपनी ने इसे एक किफायती बाइक के तौर पर पेश किया है। जिससे इसमें हमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर एलईडी डेट टाइम रनिंग लाइट, ट्यूबलेस टेलीस्कोप सस्पेंशन और एक स्प्रिंग सस्पेंशन और भी कई चीजे देखने को मिलती है। कलर ऑप्शन को देखे तो यह मैट वाइल्ड ग्रीन, एबोनी ब्लैक-रेड और एबोनी ब्लैक-ब्लू में बिक रही है। ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। और इसमें आगे 130mm और पीछे 110mm का ड्रम ब्रेक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ मिलता है। बाइक में आगे लॉन्ग ट्रेवल टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे हाइड्रोलिक SNS सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।
Bajaj CT 110X Bike Best Features ( Bajaj CT 110X बाइक में कौन से फीचर्स दिए जाने वाले हैं ? )
फीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसमें आपको काफी सिंपल फीचेर्स देखने को मिलने वाले है। यह अपने सेगमेंट में आने वाली सबसे धांसू बाइक है, जिसमे आपको हैलोजन हेडलाइट और टेल लाइट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अलॉय व्हील्स, सेल्फ स्टार्ट, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच, नी-पैड फीचर्स देखने को मिलने वाले है। साथ ही इसमें ग्राहकों की सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है, जिसकी मदद से इस पर आप काफी आसानी से राइड का आनंद ले सकते है।
Bajaj CT 110X Bike Price ( क्या हो सकती है Bajaj CT 110X बाइक की प्राइस ? )
अगर आप बजाज की इस Bajaj CT 110X Bike को खरीदने चाहते हैं तो बजाज ने अपनी इस बाइक को भारत में 68,321 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ खरीद सकते है। और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत इससे अधिक बताई जा रही है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते है। CT 110X का मुकाबला TVS Radeon, TVS Sport, Hero HF Deluxe और Hero Splendor Plus से है।
यह भी जाने :-
- अपने नए लुक से सभी को दीवाना कर रही Honda की यह CD 110 Dream बाइक
- अब लॉन्च हुआ नया दमदार Citroen Basalt SUV की नई दमदार कार, जानें इसकी कीमत
- नयें लुक में फेसलिफ्ट वर्जन में लांच हो रहीं Hyundai की यह नयीं एडिशन Alcazar
- Honda City की खरीदारी पर कंपनी दे रही जबरदस्त डिस्काउंट, फेस्टिव सीजन में 90,000 तक की छूट
- Oppo A80: जल्द लांच होगा 50MP कैमरा वाला Oppo का नया फोन, मिलेगा पावरफूल प्रोसेसर
Thanks for your help and for writing this post. It’s been great.
You’ve been great to me. Thank you!
I enjoyed reading your piece and it provided me with a lot of value.
Thank you for sharing this article with me. It helped me a lot and I love it.